हरियाणा से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, यूट्यबूर बन भेजता था गोपनीय सूचनाएं, क्राइम ब्रांच ने पकडा

New Delhi: क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में हरियाणा से वसीम अकरम को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से एक यूट्यूबर है. क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पलवल स्थित हथीन क्षेत्र के कोट गांव से पकडा है. हाल ही में 26 सितंबर को पकड़े गए आली मेव निवासी तौफीक से पूछताछ के बाद वसीम की गिरफ्तारी हुई है.

दीपक गुलिया के नेतृत्व में टीम ने की यह कार्रवाई

पुलिस रिमांड के दौरान तौफीक ने गिरोह से जुड़े लोगों और पाकिस्तानी नेटवर्क के बारे में जानकारी दी. क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है. वसीम के पिता मकसूद गांव में अस्पताल चलाते हैं और उनकी रिश्तेदारी पाकिस्तान में है. साल 2021 में वसीम ने रिश्तेदारी में मिलने के लिए पाकिस्तान जाने का वीजा बनवाया था. उसी दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान दूतावास में तैनात दानिश और एक अन्य कर्मचारी से हुई थी.

व्हाट्सएप के जरिए सूचनाओं का कर रहा था आदान-प्रदान

तभी से वसीम लगातार उनके संपर्क में था और बीते चार वर्षों से व्हाट्सएप के जरिए सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहा था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वसीम ने दिल्ली जाकर दूतावास के अधिकारियों को एक सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया था. वसीम के फोन से पुलिस को कई चैट्स मिली हैं, जिनमें से कुछ डिलीट की गई थीं. इससे पहले पुलिस ने आली मेव निवासी तौफीक को गिरफ्तार किया था. तौफीक साल 2022 से ही पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था.

पाकिस्तानी नंबर, चैट और सुरक्षा बलों से जुड़ी मिलीं गोपनीय सूचनाएं

उसके फोन से पुलिस को कई अहम सबूत मिले, जिनमें पाकिस्तानी नंबर, चैट और भारतीय सुरक्षा बलों से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं शामिल थीं. तौफीक ने हथीन के एक BSF जवान और पलवल शहर के न्यू कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की निजी जानकारी भी पाकिस्तान भेजी थी. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जारी है.

इसे भी पढ़ें. UP: खत्म होगी पेंशन पाने वालों की परेशानी, योगी कैब‍िनेट में अप्रूवल के बाद म‍िलने लगेगी ये सुव‍िधा

 

Latest News

S Suresh Kumar Cycling: 70 वर्षीय विधायक ने की कन्‍याकुमारी तक 702 km की साइकिल यात्रा, PM मोदी ने सराहा

Fitness Inspiration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बीजेपी विधायक एस सुरेश कुमार को फोन कर उनकी उपलब्धि के...

More Articles Like This

Exit mobile version