पटना मेट्रो का इंतजार खत्म, CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, 1000 से ज्यादा यात्री कर सकेंगे सफर

Patna Metro : 6 अक्‍टूबर को राजधानी पटना के लिए ऐतिहासिक दिन साबित होने वाला है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही वह उस मौके पर बेली रोड पर मेट्रो के भूमिगत निर्माण कार्य की भी नींव रखेंगे. बता दें कि काफी लंबे समय से इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, लेकिन अब वह इंतजार खत्‍म होते हुए शहरवासियों के सामने हकीकत के रूप में उतरने को तैयार है.

जानकारी के मुताबिक, मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (सीएमआरएस) ने पूरी तरह से तकनीकी जांच करने बाद सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. ऐसे में उद्घाटन को लेकर औपचारिक घोषणा भले बाकी हो, लेकिन सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

दशहरा से पहले मेट्रो का ट्रायल निरीक्षण

बता दें कि सीएमआरएस ने दशहरा से ठीक पहले मेट्रो का विस्तृत ट्रायल निरीक्षण किया था. इस निरीक्षण के दौरान इसमें सिग्नलिंग सिस्टम से लेकर पटरियों की मजबूती, ब्रेकिंग और ट्रेन की स्पीड तक हर पहलू की बारीकी से जांच की गई. इस जांच के चलते रिपोर्ट में सभी मानकों को पूर्णता से पूरा पाया गया. ऐसे में सभी जांच पूरी होने के बाद सरकार ने सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी होने के बाद उद्घाटन की तारीख 6 अक्‍टूबर तय की. इससे स्‍पष्‍ट है कि अब पटना मेट्रो आम यात्रियों के लिए तैयार है.

बेली रोड पर भूमिगत कार्य का शिलान्यास

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शुभारंभ के दिन जनता के लिए मेट्रो को खोला जाएगा और साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेली रोड पर भूमिगत कार्य का शिलान्यास भी करेंगे. जानकारी देते हुए बता दें कि यह वह हिस्सा है जहां मेट्रो का अंडरग्राउंड सेक्शन तैयार किया जाएगा. ऐसे में मेट्रो के संचालन से पटना के व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा.

समस्‍याओं से जूझ रही जनता को मेट्रो की राहत

बता दें कि मेट्रो सेवा के शुरू होने से पटना में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा. सबसे महत्‍वपूर्ण बात तो कि सड़को पर ट्रैफिक जाम से जूझ रही जनता को मेट्रो राहत की सांस लेकर आएगी. इतना ही नही बल्कि राजधानी के बीचोंबीच सुचारु आवागमन की सुविधा मिलने से समय की बचत के साथ पर्यावरण पर दबाव भी घटेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आम जनता के लिए शहरी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

सुरक्षा मंजूरी और उद्घाटन की हुई घोषणा

जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा को करीब एक दशक बीत चुका है. इसके निर्माण के चलते धीमी रफ्तार और तकनीकी अड़चनों के बीच कई बार इसकी समय-सीमा बढ़ाई गई. लेकिन जैसे ही इसके सुरक्षा मंजूरी और उद्घाटन की घोषणा हुई, इस सपने को पंख लग गए हैं. कल जब पहली मेट्रो पटरी पर दौड़ेगी, तो यह सिर्फ एक ट्रेन नहीं होगी, बल्कि यह पटना के बदलते स्वरूप और आधुनिकता की ओर बढ़ते कदम की प्रतीक बनेगी.

इसे भी पढ़ें :- सर क्रीक पर राजनाथ सिंह के बयान से घबराए आसिम मुनीर, PAK नेवी को दिया ये आदेश

Latest News

अमेरिकी सेना में सिक्खो से लेकर मुसलमानों के दाढ़ी रखने पर लगा प्रतिबंध, रक्षा मंत्री ने बताई वजह

US Military : अपने फैसलों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर एक फैसला लिया है....

More Articles Like This

Exit mobile version