शांति, मस्ती और यादें… भारत की ये 5 जगहें हर सोलो, कपल और ग्रुप ट्रैवलर के लिए हैं बेस्ट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

घूमना-फिरना आज की तेज रफ्तार जिंदगी में ना सिर्फ सुकून देता है, बल्कि नई ऊर्जा भी भरता है. कोई हिल स्टेशन की ठंडी वादियों में राहत ढूंढता है, तो कोई समंदर किनारे बैठकर अपने पल जीना चाहता है. सौभाग्य से भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो आपको एक यादगार अनुभव देती हैं. चाहे आप सोलो ट्रैवलर हों, दोस्तों के साथ एडवेंचर करना चाहते हों या अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हों.

अगर आप भी अपनी अगली ट्रिप के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन तलाश रहे हैं, तो यहां कुछ शानदार विकल्प हैं जो आपको एक बार जरूर एक्सप्लोर करने चाहिए:

1. शिमला-मनाली (हिमाचल प्रदेश)

जब भी पहाड़ों की बात होती है, तो शिमला और मनाली का नाम सबसे पहले आता है. गर्मियों में यहां की ट्रैकिंग ट्रेल्स और सर्दियों में बर्फ से ढके पहाड़ों पर स्कीइंग दोनों का मजा ही अलग है. ये जगहें न सिर्फ नेचर लवर्स, बल्कि कपल्स के लिए भी परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन हैं.

2. लेह-लद्दाख (जम्मू-कश्मीर)

एडवेंचर का दूसरा नाम है लेह-लद्दाख। यहां के बर्फीले पहाड़, शांत मठ और नीले आसमान को देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. बाइक ट्रिप हो या रोड ट्रिप, लेह-लद्दाख हर ट्रैवलर की बकेट लिस्ट में जरूर होता है. पैंगोंग लेक, खारदुंग ला पास और नुब्रा वैली जैसी जगहें यहां की खास पहचान हैं.

3. गोवा (पश्चिम भारत)

समुद्र तट, पार्टी नाइट्स और वॉटर स्पोर्ट्स गोवा का हर रंग आपको जिंदगी के करीब ले आता है. दोस्तों के साथ एंजॉय करना हो या पार्टनर के साथ बीच साइड डिनर, गोवा हमेशा एक परफेक्ट एस्केप रहता है. नाइटलाइफ की बात करें तो गोवा को मात देना मुश्किल है.

4. कसोल (हिमाचल प्रदेश)

अगर आप सुकून और नेचर को साथ-साथ जीना चाहते हैं, तो कसोल आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए. ये जगह खासतौर पर सोलो ट्रैवलर्स और बैकपैकर्स के बीच फेमस है. पार्वती वैली में बसा कसोल एक छोटा सा गांव है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और ट्रेकिंग रूट्स के लिए जाना जाता है.

5. कूर्ग (कर्नाटक)

‘भारत का स्कॉटलैंड’ कहलाने वाला कूर्ग उन लोगों के लिए है जो हरी-भरी वादियों और शांत वातावरण की तलाश में हैं. यहां के कॉफी प्लांटेशन, झरने और मसालेदार खाने का स्वाद एक अलग ही अनुभव देता है. कूर्ग हनीमून कपल्स के लिए भी बेहतरीन डेस्टिनेशन माना जाता है. तो अगली बार जब आप छुट्टियों की प्लानिंग करें, तो इन खूबसूरत जगहों में से किसी एक को जरूर अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल करें. यकीन मानिए, ये अनुभव आपकी ज़िंदगी भर की यादों में शामिल हो जाएगा.

Latest News

‘सभी के जीवन में प्रसन्नता, संपन्नता और सफलता…’, पीएम मोदी ने मकर संक्रांति, माघ बिहू और उत्तरायण की दी शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2026: देशभर में आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जा रही है. इस अवसर पर...

More Articles Like This

Exit mobile version