रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) गुरुवार को अपना 74वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, अपनी कड़ी मेहनत और समझदारी से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री के भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की भी सराहना की.
पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वे अपनी मेहनत और बुद्धिमत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं. रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने और हमारी सेनाओं को मजबूत करने में उनका योगदान सराहनीय है. ईश्वर से उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.”
Best wishes to Union Minister Shri Rajnath Singh Ji on his birthday. He’s distinguished himself for his hardworking nature and wisdom. His efforts to make India self-reliant in defence and strengthen our armed forces are commendable. Praying for his long and healthy life.…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2025
अमित शाह ने भी दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा, “रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सैन्य शक्ति को निरंतर सुदृढ़ करने और रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में आप सराहनीय कार्य कर रहे हैं. संगठन से लेकर सरकार तक आपने सभी दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सामाजिक जीवन जीने वालों को प्रेरित किया है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.”
केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री @rajnathsingh जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मोदी जी के नेतृत्व में देश की सैन्य शक्ति को निरंतर सुदृढ़ करने और रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में आप सराहनीय कार्य कर रहे हैं। संगठन से लेकर सरकार…
— Amit Shah (@AmitShah) July 10, 2025