PM Modi और अमित शाह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, जानिए किसने क्‍या कहा ?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) गुरुवार को अपना 74वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, अपनी कड़ी मेहनत और समझदारी से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री के भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की भी सराहना की.

पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर एक पोस्‍ट कर लिखा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वे अपनी मेहनत और बुद्धिमत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं. रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने और हमारी सेनाओं को मजबूत करने में उनका योगदान सराहनीय है. ईश्वर से उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.”

अमित शाह ने भी दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा, “रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सैन्य शक्ति को निरंतर सुदृढ़ करने और रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में आप सराहनीय कार्य कर रहे हैं. संगठन से लेकर सरकार तक आपने सभी दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सामाजिक जीवन जीने वालों को प्रेरित किया है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.”

राजनाथ सिंह का जन्म 1951 में यूपी के बाभोरा (जिला चंदौली) गांव में हुआ था. वे देश के वरिष्ठ राजनेताओं में से एक हैं. उन्होंने 1974 में राजनीति शुरू की और 1977 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक चुने गए. नवंबर 1999 में वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री थे. अक्टूबर 2000 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, लेकिन उससे पहले. 2003 में वे वाजपेयी सरकार में कृषि मंत्री बने. 2013 से 2015 तक वो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने भारत सुरक्षा यात्रा शुरू की थी. 2014 में वे नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री बने, और 2019 में उन्हें देश का रक्षा मंत्री बनाया गया. 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने पर दूसरी बार उन्हें रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई.
Latest News

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत CM नीतीश कुमार ने पेंशनधारियों के खातों में भेजे पैसे

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish कुमार) ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 1,11,19,949 पेंशनधारियों के खातों में...

More Articles Like This