‘मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में’, PM Modi बोले- यही है ‘जंगलराज’ वालों का तौर-तरीका और प्लान

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ‘जंगलराज’ वाले सत्ता में आने के लिए बेचैन हैं. इन लोगों को जनता की सेवा नहीं करनी, इन्हें जनता को कट्टा दिखाकर लूटना है.

भभुआ में PM Modi ने संबोधित किया जनसमूह 

बिहार के भभुआ में जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब ये चुनाव शुरू हुआ था, तब राजद और कांग्रेस के लोग फूलकर गुब्बारा हुए जा रहे थे. राजद और कांग्रेस के नामदार आसमान पर पहुंच चुके थे, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान उनके गुब्बारे की हवा निकलनी शुरू हो गई और पहले चरण के मतदान के बाद यह गुब्बारा पूरी तरह फूट गया है. उन्होंने कहा, “बिहार के युवाओं को भ्रमित करने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन उनकी सारी प्लानिंग फेल हो गई. इसका बहुत बड़ा कारण बिहार का जागरूक नौजवान है. वह देख रहा है कि कांग्रेस और राजद के असली इरादे क्या हैं.”

राजद के गाने का किया जिक्र (PM Modi Bihar Visit)

पीएम मोदी ने कहा, “राजद का गाना चल रहा है, ‘मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में.’ यही इनका तौर-तरीका और प्लान है. जब राजद के लोगों से कोई भी सवाल पूछेंगे तो यही जवाब मिलेगा, ‘मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में. यही जंगलराज की आहट है.” पीएम मोदी ने कहा, “ये बहनों-बेटियों, गरीब, दलित, पिछड़े और अति पिछड़े समाज को डराने का प्रयास है. यह उनका भय पैदा करने का खेल है. जंगलराज वाले कभी भी कोई निर्माण नहीं कर सकते हैं. वे सिर्फ बर्बादी और बदहाली के प्रतीक हैं.”

डालमिया नगर का दिया उदाहरण

डालमिया नगर का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों के परिश्रम के बाद एक फलता-फूलता औद्योगिक नगर बनता जा रहा था, लेकिन फिर से कुशासन वालों की राजनीति और जंगलराज आ गया. फिरौती, रंगदारी, करप्शन, हत्याएं और अपहरण, फिर यह सब होने लगा. देखते ही देखते जंगलराज ने सब कुछ तबाह कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज ने बिहार में विकास की हर संभावना की हत्या करने का काम किया था.

कैमूर की खूबसूरत का किया जिक्र

एक और उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कैमूर में प्रकृति ने क्या कुछ नहीं दिया है. यह आकर्षक पर्यटन स्थलों में महत्वपूर्ण स्थान हो सकता था, लेकिन जंगलराज वालों ने कभी नहीं होने दिया. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र को उस भयानक स्थिति से बाहर निकाला है. मुझे खुशी है कि अब धीरे-धीरे यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. जिस करकट वाटरफॉल के आसपास माओवादी आतंक का खौफ था, आज वहां पर्यटकों की रौनक रहती है.”

ये भी पढ़ें- आगरा-मथुरा हाईवे पर हादसा, इजरायल से भारत भ्रमण को आए पर्यटक की मौत, साथी घायल

Latest News

08 November 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

08 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This