PM Modi Birthday: आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज के समय में पीएम मोदी ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपार लोकप्रियता हासिल की है और वो दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. देश से लेकर विदेश के दिग्गज नेता भी पीएम मोदी को बधाई दे रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर भाजपा की तरफ से एक कैंपेन चलाया गया ‘My Modi Story’. जिसके तहत सभी नेता पीएम के साथ बिताए गए कुछ दिलचस्प किस्से शेयर कर रहे हैं.
PM Modi Birthday
इसी कड़ी में राजस्थान के भाजपा प्रमुख मदन राठौड़ ने भी पीएम मोदी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है. एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए मदन राठौड़ ने बताया, “हमें नरेंद्र मोदी के साथ रहने के कई अवसर मिले. जब राष्ट्रीय महामंत्री संगठन थे, तब भी हम उनके कार्यालय में गए थे. हमारे पाली के कई व्यापारी हमारे साथ में थे. उन व्यापारियों को लेकर मैं जब नरेंद्र मोदी के सामने आया तो उन्होंने पूछा कि चाय पियोगे क्या?”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ रहने के कई अवसर मिले। जब वे राष्ट्रीय महामंत्री संगठन थे, तब हम उनके कार्यालय में गए थे। उस समय पाली के कई व्यापारी भी हमारे साथ थे।
#MyModiStory pic.twitter.com/s4byJTJwD4
— Madan Rathore (@madanrrathore) September 16, 2025
‘मैं चाय वाला हूं, मैं ही चाय पिलाऊंगा’
मदन राठौड़ ने कहा, “हमारे साथ में पुष्पराज भंडारी थे, वे बड़े चुलबुले थे. नरेंद्र मोदी के सवाल के जवाब में उन्होंने कह दिया कि हां साहब पियेंगे. उस समय कोई कर्मचारी नहीं था, तो नरेंद्र मोदी खुद उठे और पैंट्री में चले गए. पैंट्री में जाकर वे खुद ही चाय बनाने लगे. मैं भागकर गया और कहा कि आप रहने दीजिए मैं बनाता हूं. नरेंद्र मोदी ने कहा, “नहीं-नहीं, मैं चाय वाला हूं और मैं ही चाय पिलाऊंगा.” भाजपा प्रमुख ने कहा कि उनके साथ 8 व्यापारी थे, पीएम मोदी ने सबको चाय पिलाई. उसमें से भंवरलाल नाटा आज भी नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हैं और अपने मित्रों में गर्व से बताते हैं कि हमें खुद पीएम मोदी ने चाय बनाकर पिलाई थी. वह अभी भी गर्व कर रहे हैं.
पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं
मदन राठौड़ ने एक अन्य वीडियो शेयर करके पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. हम चाहते हैं कि आप हजारों साल जिएं और आपने इस देश का जो मान बढ़ाया है, उसमें निरंतर वृद्धि करते रहें. आम आदमी के जीवनस्तर को सुदृढ़ करने के लिए आपने जो योजनाएं दी हैं, वो योजनाएं और मजबूत बनें. आपके नेतृत्व में हमारा देश प्रगति करे. देश को आत्मनिर्भर बनाने की जो योजनाएं आपने दी हैं, वो फलिभूत हों. आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं.”