PM मोदी ने अपने कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे होने पर व्यक्त किए अपने विचार, जानिए क्‍या कहा ?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून को 11 वर्ष पूरे कर लिए है. पीएम मोदी ने कहा, उनके 11 साल के कार्यकाल में देशवासियों की जिंदगी आसान हुई है. नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. पीएम मोदी ने लिखा, पिछले 11 साल में लोगों की जिंदगी में अनगिनत सकारात्मक बदलाव आए हैं. लोगों की जिंदगी के स्तर में बड़ा सुधार हुआ है.
नमो ऐप का लिंक शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, आप इस ऐप के माध्यम से देश में हुए परिवर्तनों को नए अंदाज में देख सकते हैं. आप इंटरैक्टिव गेम, क्विज़, सर्वेक्षण और अन्य ऐसे प्रारूपों के माध्यम से वैसी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो प्रेरित करती है. उन्‍होंने एक्स पर 2 मिनट 55 सेकंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इसमें पिछले 11 साल में देश की विकास यात्रा को दिखाया गया है.
पीएम मोदी ने लिखा, बीते 11 वर्षों में हमारी सरकार की हर योजना के केंद्र में गरीब भाई-बहनों के साथ ही जन-जन का कल्याण सुनिश्चित करना रहा है. उज्ज्वला हो या पीएम आवास, आयुष्मान भारत हो या भारतीय जनऔषधि या फिर पीएम किसान सम्मान निधि, इन सभी योजनाओं ने देशवासियों की उम्मीदों को नए पंख दिए हैं. हमने इस दौरान पूरी निष्ठा और सेवाभाव के साथ लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है.

नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में ली थी शपथ

2014 में एनडीए को मिली बड़ी सफलता के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में 26 मई 2014 को शपथ ली थी. इसके बाद उनके नेतृत्व में 2019 और फिर 2024 में एनडीए की सरकार बनी. जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले वे दूसरे राजनेता हैं. नरेंद्र मोदी के पीएम के रूप में 11 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में सभी मंत्रालय पिछले 11 साल में हासिल अपनी उपलब्धियों का जिक्र सोशल मीडिया माध्यम से जनता के बीच कर रहे हैं.
Latest News

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के प्रबल पक्षधर हैं संघ प्रमुख… Mohan Bhagwat के 75वें जन्मदिन पर PM Modi का बधाई संदेश

Mohan Bhagwat 75th Birthday: आज 11 सितंबर है। यह दिन अलग-अलग स्मृतियों से जुड़ा है। एक स्मृति 1893 की है,...

More Articles Like This

Exit mobile version