PM Modi ने तमिलनाडु को दी 20 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात, बोले- मेरा सौभाग्य है…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Visit Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (02 जनवरी) को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन भी शामिल है. इस दौरान पीएम मोदी ने सभा को भी संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि मैं कामना करता हूं कि साल 2024 सभी के लिए शांतिपूर्ण और समृद्ध हो.

यह सौभाग्य की बात है कि 2024 में मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम तमिलनाडु में हो रहा है. आज लगभग 20,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जो तमिलनाडु की प्रगति को मजबूत करेंगी. मैं आपको इन परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं.

तमिलनाडु के लोगों के साथ खड़ी है सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताह तमिलनाडु के लोगों के लिए मुश्किल भरे रहेः हमने भारी बारिश के कारण कई लोगों को खोया हैः संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ हैः केंद्र सरकार इस मुश्किल समय में तमिलनाडु के लोगों के साथ खड़ी हैः हम राज्य सरकार को हर तरह की संभव मदद उपलब्ध करा रहे हैः’

ये भी पढ़े: भारत उनके शर्तों पर काम नहीं कर सकता, पाकिस्तान को विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version