ग्लोबल एआई लीडरशिप की दिशा में आगे बढ़ रहा भारत,…यही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का कारण, बेंगलुरु में बोले पीएम मोदी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Bengaluru: प्रधानमंत्री मोदी’ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्‍होंने मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया और 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कन्नड़ में कुछ पंक्तियां बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा है कि इससे पूरी दुनिया ने नए भारत के इस स्वरूप के दर्शन किए.

पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारी तकनीक और रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ की शक्ति के कारण है, जिसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.’

पूरी दुनिया ने देखा भारत का नया चेहरा

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की ताकत और आतंकवादियों के बचाव में उतरे पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता देखी गई. पूरी दुनिया ने इस नए भारत का चेहरा देखा.’

भारत के उदय का प्रतीक बना बेंगलुरु

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘हम बेंगलुरु को एक ऐसे शहर के रूप में उभरते हुए देख रहे हैं, जो नए भारत के उदय का प्रतीक बन गया है. एक ऐसा शहर, जिसकी आत्मा में तत्व ज्ञान है और जिसके एक्शन में टेक ज्ञान है. इसने वैश्विक आईटी मानचित्र पर भारत का परचम लहराया है. यदि बैंगलोर की सफलता की कहानी के पीछे कुछ है, तो वह है इसके लोगों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा.’

अर्बन प्लानिंग और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर शहरों की जरूरत

21वीं सदी में अर्बन प्लानिंग और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर को पीएम मोदी ने शहरों की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु जैसे शहरों को हमें भविष्य के लिए तैयार करना है. भारत सरकार की तरफ से शहर में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाएं पिछले समय में शुरू की गई. अब अभियान को एक नई गति मिल रही है और मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन हुआ है. मेट्रो के तीसरे चरण की आधारशिला रखी गई है.

टॉप-3 इकोनॉमी बनने की ओर आगे बढ़ रहा भारत

भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि पिछले 11 साल में हमारी अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से टॉप-5 में पहुंच गई है. हम बहुत तेजी से टॉप-3 इकोनॉमी बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत, न्यूज इंडिया की यह यात्रा डिजिटल इंडिया के साथ कदम से कदम मिलाकर पूरी होगी.

स्पेस मिशन का ग्लोबल उदाहरण बना भारत

पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया एआई मिशन जैसी योजनाओं से भारत ग्लोबल एआई लीडरशिप की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्‍होंने कहा कि ‘सेमीकंडक्टर मिशन’ भी अब स्पीड पकड़ रहा है. ऐसे में जल्‍द ही भारत को मेड इन इंडिया चिप मिलने जा रही है. भारत ‘कम लागत, उच्च तकनीक’ स्पेस मिशन का ग्लोबल उदाहरण बन गया है.

इसे भी पढें:-‘अब पीएम मोदी ही रुकवा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध’, ट्रंप के महान बनने के सपने पर अमेरिकी सीनेटर ने फेरा पानी

Latest News

भारतीय वायुसेना से रिटायर होगा मिग-21 फाइटर जेट, चंडीगढ़ में भावुक विदाई समारोह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना में साल 1963 से सेवा दे रहा मिग-21 फाइटर जेट शुक्रवार को रिटायर होगा,...

More Articles Like This

Exit mobile version