पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती आज, PM Modi समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 81वीं जयंती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी ने Rajiv Gandhi को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. पीएम ने लिखा, “आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि.”

शिवराज सिंह चौहान ने किया नमन

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर नमन.”

तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

राजद नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, “देश को आधुनिकता और उदारीकरण की ओर ले जाने वाले, सूचना, सम्पर्क व कम्प्यूटर क्रांति के प्रणेता, पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती देने वाले तथा देश की नीति के लिए प्राण गंवाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कोटिशः नमन! उनकी दूरदर्शिता और तकनीक प्रेम का लाभ आज पूरे देश को मिल रहा है.”

अशोक गहलोत ने उनके योगदान को किया याद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने लिखा, “दिल्ली में “वीरभूमि” पहुंचकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. वे दूरदर्शी सोच वाले व्यक्ति थे जिन्होंने देश में सूचना क्रांति की नींव रखकर उसे एक नए युग की ओर अग्रसर किया. युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने, पंचायती राज को मजबूती देने जैसे अनेक कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा. भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में उनका योगदान अतुलनीय है.

भूपेश बघेल ने किया शत् शत् नमन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ राजीव गांधी की जयंती पर हम सभी उन्हें शत्-शत् नमन करते हैं. उनके प्रगतिशील विचारों ने (Rajiv Gandhi Birth Anniversary) भारत को नई दिशा दी. भारत में सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा दूरसंचार क्रांति का सूत्रपात करने के साथ ही साथ उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाया और युवाओं को 18 वर्ष में मतदान का अधिकार भी दिया. उनकी विरासत को जीवित रखते हुए हम एक समृद्ध, समावेशी और प्रगतिशील भारत के निर्माण हेतु संकल्पित हैं.”

ये भी पढ़ें- Delhi CM रेखा गुप्ता पर हमला, पुलिस अफसरों में मचा हड़कंप

Latest News

टैरिफ के धमकी के बाद भारत-रूस ने कर ली बड़ी डील! IRIGC-TEC सत्रों के प्रोटोकॉल पर किया हस्ताक्षर

India Russia Relations : रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने कहा कि वर्तमान समय में भी रूस...

More Articles Like This

Exit mobile version