जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आसमान से आई आफत ने तबाही मचा दी. अचानक हुई बादल फटने की घटना ने पलभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. पहाड़ी इलाकों से तेज़ पानी और मलबा बहकर बस्तियों में घुस गया, जिससे भारी तबाही हुई. इस विनाशकारी आपदा में अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. प्रशासन, सेना और आपदा प्रबंधन दल के जवान युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
इस त्रासदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी और पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर दी जानकारी
सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मुझे अभी-अभी प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया. मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी. मेरी सरकार और इस दुखद बादल फटने से प्रभावित लोगों उनके समर्थन और केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए आभारी हैं.”
I just received a call from Hon PM @narendramodi Sb. I briefed him about the situation in Kishtwar & the steps being taken by the administration. My government & the people hit by this tragic cloudburst are grateful for his support & all the assistance provided by the Union…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 15, 2025