PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तराखंड के राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी राज्य को करीब 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे. इसके बाद वो एक जनसमूह को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास और उद्धाटन की जाने वाली परियोजनाओं में पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख योजनाएं भी शामिल है.
पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान ही 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पहुंचेंगे. 11:45 बजे वह उत्तराखंड के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके बाद 12:05 बजे विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे और 12:30 बजे से रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे.
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
- अमृत योजना के तहत देहरादून के 23 जोनों में पेयजल आपूर्ति परियोजना.
- पिथौरागढ़ विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ.
- सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र.
- हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड.
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
- सौंग बांध पेयजल परियोजना.
- जमरानी बहुउद्देशीय परियोजना, नैनीताल.
- विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना.
- चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना.
- नैनीताल में अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र.