PM Modi आज करेंगे एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित, उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे. यह बैठक संसद के मानसून सत्र के दौरान एनडीए की पहली बैठक होगी.

संसद भवन परिसर में होगी बैठक

यह महत्वपूर्ण बैठक संसद भवन परिसर में होगी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सभी सहयोगी दलों के सांसद शामिल होंगे. सभी एनडीए सांसदों के लिए इस बैठक में मौजूद रहना अनिवार्य किया गया है. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होने वाली है. निर्वाचन मंडल में एनडीए के स्पष्ट बहुमत के साथ, उपराष्ट्रपति पद के लिए उसके उम्मीदवार का चयन एक औपचारिकता मात्र रह गया है.

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त

निर्वाचन मंडल में एनडीए के स्पष्ट बहुमत के साथ, उपराष्ट्रपति पद के लिए उसके उम्मीदवार का चयन एक औपचारिकता मात्र रह गया है. हालाँकि, उम्मीद है कि गठबंधन 21 अगस्त तक अपने उम्मीदवार का नाम तय कर लेगा, जो नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है.

PM Modi को किया जाएगा सम्मानित

इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. यह एक आतंकवाद विरोधी अभियान था, जो हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री के संबोधन में इस महत्वपूर्ण अभियान, देश की सुरक्षा चुनौतियों और संसदीय चर्चा में छाए कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

बार-बार बाधित हुआ मानसून सत्र

अब तक मानसून सत्र बार-बार बाधित हुआ है. विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है, खासकर बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) को लेकर. विपक्ष का आरोप है कि यह प्रक्रिया राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण है और सत्ताधारी पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी इन आरोपों का जवाब देने के साथ-साथ सरकार की चुनावी प्रक्रिया पर स्थिति स्पष्ट करेंगे और संसद सत्र के बचे हुए दिनों के लिए एनडीए का विधायी एजेंडा भी बताएंगे.

ये भी पढ़ें- पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी वैक्सीन वैज्ञानिक को हाई कोर्ट से बड़ी राहत.. जानें क्या है मामला?

Latest News

Ballia: बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बंधाया ढांढस

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत कार्यों की समीक्षा की।

More Articles Like This