Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार शाम केरल पहुंचे. पीएम मोदी आज यहां विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय मंत्री जार्ज कुरियन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तिरुअनंतपुरम हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया.
लोगों की भीड़ ने हवाई अड्डे के बाहर पीएम मोदी के स्वागत में भारत माता की जय और नरेन्द्र मोदी की जय के नारे लगाए. पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को ही आंध्र प्रदेश का भी दौरा करेंगे, जहां वह राज्य की राजधानी अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें बुनियादी ढांचे से जुड़ी 94 परियोजनाएं शामिल हैं.
अदाणी पावर को बिहार में 2,400 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना स्थापित करने की मंजूरी मिली है. ₹25,000 करोड़ के निवेश से तैयार होने वाला यह ग्रीनफील्ड प्लांट राज्य को उच्च गुणवत्ता वाली बिजली देगा और हज़ारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.