दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात जाएंगे PM मोदी, कई जलापूर्ति योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे. पहले दिन उनका प्रमुख कार्यक्रम दाहोद में आयोजित किया जाएगा, जहां वह राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें महीसागर जिले की भी अनेक योजनाएं शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से जिले में विशेष रूप से जलापूर्ति से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण होगा. इन योजनाओं के क्रियान्वयन से जिले में वर्षों से चली आ रही पेयजल की समस्या का समाधान होगा और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ तथा पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा. इन विकास योजनाओं की कुल लागत करोड़ों रुपए में है, जिससे न केवल जल संकट का समाधान होगा, बल्कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा.
स्थानीय जनता इन विकास कार्यों के लिए पीएम मोदी और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर रही है. लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा जनहित में उठाए गए कदम वास्तव में सराहनीय हैं और इससे सबका साथ, सबका विकास की भावना को बल मिलेगा.
Latest News

Ganesh Chaturthi Wishes: गणपति मेरा बड़ा प्यारा… गणेश चतुर्थी पर अपनों के भेजें ये संदेश

Ganesh Chaturthi Wishes: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार...

More Articles Like This