पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम 4 बजे नई दिल्ली में संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) देखेंगे. बता दें, यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को हुई गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है. इस घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे, जिसमें 1,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर मुसलमान थे, उस वक्त पीएम मोदी गुजरात राज्य के सीएम थे.
विक्रांत मैसी फिल्म में बने पत्रकार
अभिनेता विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अभिनीत फिल्म द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस मूवी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस मूवी में विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दोस्तों के साथ इस मूवी को देखेंगे.
पीएम मोदी ने की थी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ
पिछले महीने फिल्म की रिलीज के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था कि एक नकली कहानी तथ्य सामने आने से पहले सीमित समय तक ही जारी रह सकती है. उन्होंने फिल्म के रिलीज होने के दौरान सोशल मीडिया मंच एक्स पर फिल्म की तारीफ करते हुए अपने पोस्ट में कहा था, ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहती है,. अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं’.