National Engineers Day: हर साल 15 सितंबर को इंजीनियरों के योगदान और उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है. इस दिन को सर एम. विश्वेश्वरैया की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. एम. विश्वेश्वरैया देश के बुनियादी ढाँचे के विकास में योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं. इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम ने दी Engineers Day की शुभकामनाएं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “आज, इंजीनियर्स दिवस पर, मैं सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिनकी प्रतिभा ने भारत के इंजीनियरिंग परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. मैं उन सभी इंजीनियरों को हार्दिक बधाई देता हूँ जो अपनी रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प के माध्यम से नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. हमारे इंजीनियर एक विकसित भारत के निर्माण के सामूहिक प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे.”
Today, on Engineers’ Day, I pay homage to Sir M. Visvesvaraya, whose brilliance left an indelible mark on India’s engineering landscape. I extend warm greetings to all engineers who, through their creativity and determination, continue to drive innovation and tackle tough…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2025
अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री (National Engineers Day) अमित शाह ने लिखा, “सभी इंजीनियरों को #EngineersDay की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपकी दूरदर्शिता, नवाचार और समर्पण भारत को तकनीकी प्रगति के शिखर पर तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं. भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया जी की जयंती पर, मैं उस महान इंजीनियर को नमन करता हूँ जिन्होंने हमें इस परिवर्तनकारी पथ पर अग्रसर किया.”
Greetings to all the engineers on #EngineersDay. Your vision, innovation, and dedication are fast advancing India to the pinnacle of technological progress. On the Jayanti of Bharat Ratna M. Visvesvaraya Ji, I bow to the legendary engineer who set us on this transformative path. pic.twitter.com/C6gtzqnclz
— Amit Shah (@AmitShah) September 15, 2025
ये भी पढ़ें- PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी आज पूर्णिया में एयरपोर्ट सहित 36,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन