प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बीते 9 वर्षों में नारी सशक्तीकरण की बनी मिसाल: हरदीप सिंह पुरी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार, 05 मई को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) बीते 9 वर्षों में नारी सशक्तीकरण की मिसाल बनी और 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को योजना का लाभ मिला है. पीएम मोदी के नेतृत्व में 1 मई 2016 को शुरू प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस योजना की शुरुआत यूपी के बलिया जिले से हुई थी.
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MOPNG) ने ग्रामीण और वंचित परिवारों को LPG जैसे स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से PMUY शुरू की थी. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, उज्ज्वला योजना के 9 साल, 10.33 करोड़ से ज्यादा परिवार खुशहाल! पुरी ने आगे लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना नारी सशक्तीकरण की मिसाल बनी है और गृहणियों के लिए स्वास्थ्य का वरदान बनी है!
उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया, PMUY के इन 9 वर्षों में 238 करोड़ से अधिक सिलेंडर रिफिल हुए, जो इस योजना की सफलता को दर्शाता है. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि योजना के तहत अब तक 11,670 नए LPG डिस्ट्रीब्यूटर के जुड़ने से सिलेंडर की डिलीवरी सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में भी संभव हुई. पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन के इस्तेमाल से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है.
Latest News

RIL: भारत के रिटेल सेक्टर में शानदार वृद्धि, दुनिया में सबसे तेज बढ़ता बाजार

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने कहा है कि भारत का खुदरा क्षेत्र दुनिया में सबसे तेज गति से वृद्धि...

More Articles Like This

Exit mobile version