‘सच्चे हृदय और श्रद्धा से…’, प्रेमानंद महाराज ने भगवान शिव को प्रसन्न करने का बताया उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

Premanand Maharaj सावन के पूरे महीने को भगवान शिव का माना जाता है और भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ और फलदायी होता है. भगवान शिव के भक्‍ती करने वाले और सच्‍चे मन से उपासना करने वाले की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दौरान संत प्रेमानंद महाराज के अनुसार भोलेनाथ की पूजा में दिखावटी साधनों की कोई आवश्यकता नहीं होती,  उनका कहना है कि यदि उनकी भक्ति सच्चे हृदय और श्रद्धा से की जाए तो तो भी वे तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसे में सावन के दि‍नों में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रेमानंद महाराज ने कुछ उपाय बताया हैं.

शिव जी को प्रसन्न करने का उपाय

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि भगवान शिव अत्यंत सरल स्वभाव और करुणा के प्रतीक हैं. उन्‍होंने बताया कि भगवान शिव की पूजा के लिए महंगे या भव्य पूजन-सामग्री की जरूरत नहीं होती. उनहोंने कहा कि उनकी पूजा सिर्फ जल चढ़ाकर भी की जा सकती है. वे कहते हैं कि भगवान शिव ‘आशुतोष’ हैं, यानी थोड़ी-सी भक्ति से भी प्रसन्न हो जाने वाले.

शिव भक्ति का महत्व

ऐसे में प्रेमानंद महाराज एक प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहते हैं कि भगवान श्रीराम ने अयोध्यावासियों से कहा था कि वे एक राजा के रूप में नहीं, बल्कि एक भक्त के रूप में निवेदन कर रहे हैं, जो व्‍यक्ति मेरी भक्ति करना चाहता है, उसके लिए पहले शिव का आशीर्वाद प्राप्त करना आवश्यक है. उन्‍होंने ये भी बताया कि शिव की कृपा के बिना कोई भी मेरी शुद्ध भक्ति नहीं कर सकता.

हरि और हर का संबंध– प्रेमानंद

जानकारी देते हुए प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘हरि’ (भगवान विष्णु) और ‘हर’ (भगवान शिव) वास्तव में एक ही सत्ता के दो रूप हैं. उनका कहना है कि जीवन में कि‍तनी भी कठिन भी परिस्थिति क्‍यों न आ जाए लेकिन मन में अपने आराध्य का स्मरण करना ही सच्ची साधना है.

महादेव की कृपा भक्‍तों पर कृपा

उन्‍होंने बताया कि भगवान शंकर अत्यंत दयालु हैं और यदि कोई व्यक्ति उनकी एकाग्र मन और पूर्ण समर्पण के साथ भक्ति करता है, तो वे उसके अंतरमन के द्वार खोल देते हैं. इस दौरान प्रेमानंद महाराज सभी व्‍यक्ति जनों से विचार प्रस्‍तुत करते हुए कहते है कि सच्चे भाव से की गई शिव आराधना कभी व्यर्थ नहीं जाती,  महादेव उस पूजा को अवश्य स्वीकार करते हैं और भक्‍तो पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं.

इसे भी पढ़ें :- Kashmir : आतंकवादियों के पारिस्थितिक तंत्र को नष्ट करने के लिए प्रशासन ने चलाया अभियान, करोड़ों की संपत्ति जब्त

Latest News

मूसेवाला के हत्यारे के भाई की हत्या: हमलावरों ने बरसाई गोलियां, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Amritsar Crime: पंजाब से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां अमृतसर में सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने...

More Articles Like This

Exit mobile version