कांग्रेस-राजद के मंच से PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी निंदनीय-नीतीश कुमार

Must Read

Patna: बिहार के CM नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा की है. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ‘दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं…’

राजद- कांग्रेस ने बिहार के गौरव और सम्मान को धूमिल किया

बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध तेज हो गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार के गौरव और सम्मान को धूमिल किया है. बिहार सीता माता की धरती है और उनकी धरती पर एक मां का अपमान करना घोर अपराध है.

विवेकानंद की भविष्यवाणी को प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं पूरा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कहकर राजद और कांग्रेस ने बिहार के गौरव और सम्मान को धूमिल किया है. राजद और कांग्रेस के नेता बार- बार प्रधानमंत्री और उनकी मां को आपत्तिजनक शब्दों के साथ अपमानित करते हैं. नित्यानंद राय ने कहा कि विवेकानंद की भविष्यवाणी को प्रधानमंत्री मोदी पूरा कर रहे हैं. जिसमें कहा गया कि 21वीं सदी के भारत में कोई भूखा, बेघर और अशिक्षित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि PM मोदी भारत से गरीबी मिटा रहे हैं. उन्होंने राजनीति और शासन से भ्रष्टाचार को खत्म किया. विपक्ष के नेता उनको और उनकी मां को अपमानित कर रहे हैं, जो बहुत अशोभनीय और निंदनीय है.

इसे भी पढ़ें. सीमेंट लदे ट्रक ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत, आक्रोशितों ने लगाया जाम

 

Latest News

Trump को फीफा ने दिया शांति पुरस्कार, सम्मान समारोह में दिखाई गई PM Modi की क्लिप

FIFA Peace Prize: नोबेल शांति पुरस्कार पाने की चाह रखने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आखिरकार शांति...

More Articles Like This