आज बिहार में Rahul Gandhi की ‘वोटर अधिकार यात्रा’, प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस सांसद बिहार में SIR प्रक्रिया के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा निकालने में जुटे हैं. आज 26 अगस्त को यात्रा का तीसरा चरण शुरू हो रहा, जिसमें इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. यात्रा में कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी.

क्या है Voter Adhikar Yatra का उद्देश्य

ये यात्रा इंडिया ब्लॉक के राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मतदाता अधिकारों और कथित वोट दमन के बारे में जागरूकता फैलाना है, जिसमें कांग्रेस और विपक्षी नेता सक्रिय हैं. आज सुबह 8 बजे राहुल गांधी सुपौल शहर के हुसैन चौक से यात्रा शुरू करेंगे. उनका काफिला महावीर चौक, गांधी मैदान और लोहिया नगर चौक से होते हुए डिग्री कॉलेज चौक पर समाप्त होगा. आसपास के जिलों जैसे सहरसा और मधेपुरा से पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होंगे.

जानकी मंदिर में दर्शन करेंगी प्रियंका गांधी

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी भी सुपौल में यात्रा में हिस्सा लेंगे. उनकी मौजूदगी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए पर दबाव बनाने के लिए इंडिया गठबंधन के समन्वित प्रयास को दर्शाती है. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पुष्टि की है कि प्रियंका गांधी 26 और 27 अगस्त को बिहार में होंगी. वह मंगलवार को सुपौल में मुख्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और बुधवार को सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में दर्शन करेंगी.

राहुल गांधी की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल ने खींचा ध्यान

वोटर अधिकार यात्रा, जो इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई, ने बिहार में काफी क्षेत्र कवर किया है. रविवार को, राहुल गांधी ने सीमांचल चरण में 2 किमी तक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल चलाकर लोगों का ध्यान खींचा, जिसमें बीपीसीसी अध्यक्ष राजेश राम उनके साथ थे. उन्होंने पूर्णिया-अररिया मार्ग पर जलालगढ़ के पास एक ढाबे पर रुककर स्थानीय लोगों के साथ चाय पर बातचीत भी की. कांग्रेस के नेतृत्व वाली इस यात्रा का मकसद वोटर दमन और लोकतांत्रिक जवाबदेही के मुद्दों को उजागर करना है, इसे “चुनावी अधिकारों की रक्षा की लड़ाई” के रूप में प्रस्तुत किया गया है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी आज गुजरात में Maruti Suzuki की पहली वैश्विक इलेक्ट्रिक कार ‘ई-विटारा’ को दिखाएंगे हरी झंडी

Latest News

UP: रोजगार महाकुंभ का CM योगी किया शुभारंभ, युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

UP: तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आगाज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में हो गया है....

More Articles Like This