पटना: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है, हमारे मुख्यमंत्री हो या फिर डिप्टी सीएम हों, इनके दामन पर कोई दाग नहीं, कोई माई का लाल ये साबित नहीं कर सकता, इस बार का चुनाव केवल विकास पर होगा. इसके साथ ही उन्होंने बता दिया है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम होंगे और बिहार में NDA की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी.
रक्षा मंत्री ने लालू-कांग्रेस पर कसा तंज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि राजद के साथ-साथ कांग्रेस भी बिहार की बर्बादी के दोषी रहे हैं, इन दोनों की सरकारों ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया था, अपराध, जातिवाद और जंगलराज के चलते बिहार अंधेरे में चला गया था, धीरे-धीरे ये अंधकार खत्म हुआ है. भाजपा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर है, जो बिहार एक समय बर्बाद हो गया था, आज वो बिहार आत्मनिर्भर बन गया है.
सिर्फ एनडीए ला सकती है कर्पूरी की विचारधाराः राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने कहा कि जो लोग बिहार को अंधेरे में धकेलना चाहते हैं, वो सफल नहीं हो पाएंगे. कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा केवल और केवल बीजेपी और एनडीए ला सकती है. जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए लालू जी अपशब्दों की भाषा इस्तेमाल करते थे, लालू जी का ये दोहरा चरित्र नहीं चलेगा, लालू जी ने कर्पूरी जी को कभी सम्मान नहीं दिया. कर्पूरी जी को सही सम्मान उनके मरणोपरांत केंद्र सरकार ने भारत रत्न देकर किया, हम जो कहते हैं, वो करते हैं, लालू जी ने कर्पूरी जी को अपनी जीप तक नहीं दिया.
लालू पर बरसे राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि लालू यादव ने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर को अपने पैरों के पास रखा, ये बहुत शर्म की बात है. इससे पता चलता है कि RJD की विचारधारा और सोंच कैसी है, इन लोगों का असली चेहरा समाज के सामने आ रहा है. RJD-कांग्रेस ने मिलकर बिहार को अपराध-बेरोजगारी दिया और महिलाओं को असुरक्षित रखा. लालू जी के शासनकाल में संविधान के बदले गोलियों की गूंज सुनाई पड़ती थीं, लोगों को यह जरूर याद दिलाना है. सामंतवादी मानसिकता वाले लोगों ने समाजवाद का चोला पहनकर बिहार के साथ धोखा किया है, बिहार के लोगों को ये सारी बातें समझानी है.