Ram Mandir Flag: अयोध्या में लहराएगा हजारीबाग में बना झंडा, जानिए कितनी होगी लंबाई और चौड़ाई

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir Flag: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. 22 जनवरी 2024 को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा में लगने वाली पूजा सामग्री से लेकर भोग तक देश के कोने-कोने से भक्तों द्वारा भेजा जा रहा है.

इसी क्रम में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होने वाले ध्वजारोहण में जिस झंडा का उपयोग होगा, वो हजारीबाग से आएगा. इस झंडे का निर्माण हजारीबाग में हो रहा है. बहुत जल्द ही उस ध्वज को अयोध्या लेकर यहां से राम भक्त निकलेंगे.

ये भी पढ़ें- ननिहाल के चावल तो ससुराल के मेवे से भोग लगाएंगे रामलला सरकार, गुजरात की अगरबत्ती से महकेगी अयोध्या

हजारीबाग में उत्साह का माहौल

बता दें कि राम मंदिर में लगने वाले ध्वज के निर्माण को लेकर झारखंड के हजारीबाग में उत्साह का माहौल है. इस झंडे का निर्माण बड़ी बाजार के वीर वस्त्रालय में किया जा रहा है. वीर वस्त्रालय पिछले 50 सालों से झंडा बनाने का व्यवसाय कर रहा है. राम मंदिर में लगने वाले झंडे को गुलाम जिलानी बना रहे हैं. गुलाम जिलानी इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि उनका बनाया हुआ झंडा अयोध्या में लगने वाला है.

जानिए किसने दिया है ऑर्डर

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रामलला के दरबार में हजारीबाग का बना महावीर झंडा लगेगा. इसे बनाने का ऑर्डर नवल किशोर खंडेलवाल ने दिया है. नवल किशोर खंडेलवाल 81 वर्ष के हैं. उऩ्होंने 40 फीट लंबा 42 फीट चौड़ा झंडा महावीर झंडा बनाने का ऑर्डर दिया है. यह झंडा वे खुद लेकर अयोध्या जाने वाले हैं.

जानिए झंडे की लंबाई और चौड़ाई

बता दें कि महावीर झंडा बनाने में 115 मीटर कपड़ा लगा है. इसमें दो मूर्ति बनाए गए हैं. एक प्रतिमा हनुमान जी की है जो 6 फीट का है. दूसरी प्रतिमा भगवान श्री राम लक्ष्मण और बजरंगबली की है, जो 4 फीट की है. इसे आकर्षक रूप से सजाया गया है. जो 40 फीट लंबा 42 फीट चौड़ा है. जानकारी के मुताबिक, इस झंडे को लगाने के लिए 100 फीट से ऊंचा बांस की आवश्यकता पड़ेगी.

Latest News

Pahalgam Terror Attack: श्रीगंगानगर में बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी रेंजर घुसपैठ के दौरान गिरफ्तार

Pahalgam Terror Attack: राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बड़ी सफलता...

More Articles Like This

Exit mobile version