राँची में यूथ कॉन्क्लेव–2026 का भव्य आयोजन, 100 फुटबॉल टीमों को मिला प्रोत्साहन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ranchi: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित Youth Conclave–2026 का भव्य आयोजन राँची में हुआ. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. आयोजकों द्वारा उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत और अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने धरती आबा जनजातीय संग्रहालय का अवलोकन कर जनजातीय संस्कृति और विरासत की सराहना की.

देश का भविष्य युवाओं की सोच

कार्यक्रम के दौरान विकास भारती बिशुनपुर के संस्थापक एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री अशोक भगत ने मंच से युवाओं को संबोधित किया. अपने ओजस्वी वक्तव्य में उन्होंने युवाओं से शिक्षा, खेल और सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं की सोच, ऊर्जा और चरित्र पर निर्भर करता है और सही दिशा मिलने पर यही युवा राष्ट्र को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं.

2500 युवा-युवतियों ने कार्यक्रम में लिया भाग

इस कार्यक्रम में राँची जिले के सभी प्रखंडों से आई फुटबॉल की लगभग 100 टीमों के खिलाड़ियों को जर्सी सेट प्रदान किए गए, जिससे खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखा गया. करीब 2500 युवा-युवतियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और अतिथियों के विचारों से प्रेरणा प्राप्त की. यूथ कॉन्क्लेव में बच्चों और युवाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और एकल गीत प्रस्तुत किए गए, जिनमें सामाजिक संदेश, देशभक्ति और युवा चेतना की झलक देखने को मिली.

इस अवसर पर भारत सरकार के रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ, भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान श्रीमति असुंता लकड़ा, अपर आयकर आयुक्त श्रीमति निशा उरांव, एनआईटी जमशेदपुर के डिप्टी डायरेक्टर श्री रामविनय शर्मा सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों के निदेशक, कुलपति और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने युवाओं से खेल, शिक्षा और सामाजिक सेवा के माध्यम से आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लेने का आह्वान किया.

Latest News

थलापति की फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज पर संकट, सुप्रीम कोर्ट 15 जनवरी को करेगा सुनवाई

Jana Nayagan: थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज को लेकर कानूनी विवाद बढ़ता जा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version