Rani Rampal ने PM मोदी का प्रशंसा पत्र किया शेयर, कहा- ‘हॉकी में योगदान देना जारी रखूंगी…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rani Rampal: भारतीय हॉकी टीम की पूर्व खिलाड़ी और कप्तान रानी रामपाल के संन्यास की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए एक प्रशंसा पत्र लिखा. रानी रामपाल ने पीएम मोदी द्वारा लिखे गए पत्र को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट करते हुए उनका आभार व्यक्त किया. पत्र की फोटो शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा, “पीएम नरेंद्र मोदी जी से संन्यास पर प्रशंसा पत्र प्राप्त कर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. आपकी बातें मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं, सर! भले ही मैं मैदान से हट जाऊं, लेकिन मेरा दिल हमेशा मेरे प्यारे खेल के साथ रहेगा. हॉकी ने मुझे सब कुछ दिया है, और मैं योगदान देना जारी रखूंगी.”

रानी के लिए पत्र में पीएम मोदी ने लिखा, “उम्मीद है आप स्वस्थ और प्रसन्न होंगी. आपके संन्यास की खबर ने पूरे देश के फैंस को भावुक कर दिया है. भारतीय महिला हॉकी में आपकी नंबर 28 की जर्सी उत्कृष्टता और अजेयता का प्रतीक बन गई थी. भले ही यह अब मैदान पर न दिखे, लेकिन आपने हमें जो यादें दी हैं, वे हमेशा दिलों में बसी रहेंगी. जब आपने टीम में कदम रखा, तो आपने युवा ऊर्जा का नया जोश लाया और आगे बढ़ते हुए 200 से भी ज्यादा गोल किए.

बतौर फॉरवर्ड, आपने कई बार डिफेंस को पछाड़ा और गोलकीपरों को मात दी. कई एशिया कप जीतने में आपके शानदार प्रदर्शन ने खास भूमिका निभाई, और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में ‘बेस्ट यंग प्लेयर’ और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ जैसे खिताब हासिल किए.” पत्र में आगे लिखा गया, “एक कप्तान के रूप में आपने बड़े मंचों पर भारत का शानदार नेतृत्व किया, टोक्यो ओलंपिक में आपके खेल और नेतृत्व की सभी ने सराहना की. टीम के शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ फैंस को बल्कि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया. मैदान के बाहर भी आपकी सादगी और समर्पण को साथी खिलाड़ियों और विरोधियों ने सम्मान दिया.

चोटों और कठिनाइयों से उबरते हुए आपने हमेशा अपनी ताकत दिखाई. आपकी विनम्रता और मुश्किल समय में धैर्य ने सभी को यह विश्वास दिलाया कि भारतीय हॉकी आपके हाथों में सुरक्षित है.” पत्र में आगे लिखा गया, “आपने अपनी मेहनत से भारतीय नारी शक्ति की ताकत को पूरी दुनिया के सामने रखा है. आपने नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक उच्च मानदंड स्थापित किया है. यह खुशी की बात है कि आप अब खेल के करीब रहकर युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगी. इस शानदार करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.”

Latest News

गिफ्ट निफ्टी ने अक्टूबर 2025 में 106.22 अरब डॉलर का मासिक टर्नओवर किया दर्ज | NSE International Exchange

मल्टी-एसेट एक्सचेंज एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSEIX) ने सोमवार को बताया कि निफ्टी के इंटरनेशनल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट गिफ्ट निफ्टी ने...

More Articles Like This

Exit mobile version