श्री सत्य साईं बाबा का जन्म शताब्दी समारोह: ऐश्वर्या राय बताया फाइव ‘डी’ का महत्व, पीएम मोदी की हुईं मुरीद  

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Satya Sai Baba 100th birthday: आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के मंदिर में जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन रखा गया है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को देखा गया, जहां उन्होंने पीएम मोदी को कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आभार जताया और उन्हें श्री सत्य साईं बाबा के विचारों को फॉलो करने वाला बताया.

समारोह के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंच से कहा कि “श्री सत्य साईं बाबा की पवित्र जन्म शताब्दी के मौके पर मेरा दिल श्रद्धा और भक्ति से भर गया है. उनके विचारों, अनुशासन, समर्पण और भक्ति से आज भी विश्व भर में लाखों दिलों को बदलने का काम हो रहा है.”

ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी का जताया आभार

इस दौरान उन्‍होनें पीएम मोदी को सम्मान देते हुए कहा कि “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यहां हमारे साथ उपस्थित होने और इस विशेष अवसर का सम्मान करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं. मैं आपके ज्ञानवर्धक, प्रभावशाली और प्रेरणादायक शब्दों को सुनने के लिए उत्सुक हूं. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी की उपस्थिति इस शताब्दी समारोह में पवित्रता और प्रेरणा जोड़ती है और हमें सत्य साईं के इस संदेश की याद दिलाती है कि सच्चा नेतृत्व सेवा है और मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है.”

एक्ट्रेस ने बताया ‘डी’ का महत्‍व

एक्ट्रेस ने श्री सत्य साईं के विचारों के बारे में कहा कि बाबा ने हमेशा पांच ‘डी’ के बारे में बात की है. एक सार्थक, उद्देश्यपूर्ण और आध्यात्मिक रूप से स्थिर जीवन के लिए ये पांच आवश्यक गुण आवश्यक हैं, जिसमें अनुशासन, समर्पण, भक्ति, दृढ़ संकल्प और विवेक शामिल हैं.

साईं बाबा की अनुयायी हैं एक्‍ट्रेस

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन श्री सत्य साईं बाबा की अनुयायी हैं. सिर्फ ऐश्वर्या राय ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता और परिवार भी पहले से श्री सत्य साईं बाबा के भक्त हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब ऐश्वर्या का जन्म हुआ था, तब उनके माता-पिता पुट्टपर्थी में आशीर्वाद लेने के लिए आए थे. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या सत्‍य साईं बाबा के स्कूल में बाल विकास की छात्रा भी रही हैं, जिन्होंने वहां धर्मशास्त्र का ज्ञान लिया था. मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद भी वे पुट्टपर्थी में आशीर्वाद लेने पहुंची थीं.

इसे भी पढें:-श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में पहुंचे तेंदुलकर, सुनाया विश्व कप 2011 से जुड़ा किस्सा

Latest News

अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एप्पल ने पेश की AppleCare Plus कवरेज की सुविधा

टेक कंपनी एप्पल ने जानकारी दी है कि उसने भारतीय ग्राहकों के लिए एप्पलकेयर प्लस विकल्प उपलब्ध करा दिया...

More Articles Like This

Exit mobile version