श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) संभल में तैयार हो रहे श्री कल्कि धाम (Shri Kalki Dham) के महत्व एवं उसकी स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह धाम आध्यात्मिक जागरूकता और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि श्री कल्कि धाम लोगों को नैतिकता, शांति और एकता का संदेश देता है. इस दौरान उन्होंने भक्तों से आध्यात्मिक जीवन अपनाने की अपील की. यह साक्षात्कार संभल, उत्तर प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जहां आचार्य प्रमोद ने धाम की योजनाओं और भविष्य के लक्ष्यों पर भी चर्चा की.
श्री कल्कि धाम की 3 प्रमुख विशेषताएं।@AcharyaPramodk #acharyapramodkrishnam #kalkidham #sanatandharma #kalkiavatar pic.twitter.com/COJA1I7ijt
— MH ONE NEWS (@mhone_news) May 22, 2025