भारत माता की जय के नारे से गूंजा दिल्ली एयरपोर्ट, शुभांशु शुक्ला का स्वागत देख गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shubhanshu Shukla: भारत के अंतरिक्ष यात्री और ISS विजिटर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की भारत वापसी हो गई है. 15 जुलाई को कैलिफोर्निया तट के पास स्प्लैशडाउन के बाद शुक्ला आज 17 अगस्त तड़के दिल्ली पहुंचे. दिल्ली एयरपोर्ट पर शुभांशु शुक्ला का स्वागत ढोल नगाड़े बजाकर, तिरंगा लहराकर और भारत माता की जय के नारे लगाकर किया गया. उनके स्वागत में शुक्ला के परिवार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह और अन्य लोग उपस्थित रहे.

Axiom-4 मिशन के पायलट रहे Shubhanshu Shukla

बता दें कि शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के पायलट रहे. ये मिशन इसी साल 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ और 26 जून को आईएसएस से जुड़ा. बीते एक साल से शुभांशु शुक्ला अमेरिका में नासा, एक्सियम और स्पेसएक्स की सुविधाओं पर ट्रेनिंग कर रहे थे.

गगनयान (2027) में निभाएंगे अहम भूमिका

शुभांशु शुक्ला भारत के अंतरिक्ष सपने को एक नया पंख देंगे. उनका अनुभव भारत के महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम गगनयान (2027) में अहम भूमिका निभाएगा. बता दें कि भारत ने 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन और 2040 तक मानवयुक्त चंद्र मिशन का लक्ष्य रखा है.

PM Modi से करेंगे मुलाकात

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला का जिक्र किया था. वहीं, अब शुक्ला पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. इसके अलावा वो 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने शुक्ला से अपने अनुभव और सीख को दस्तावेज में दर्ज करने का आग्रह किया है ताकि भविष्य के मिशन में मदद मिल सके.

शुक्ला के मिशन पर संसद में होगी चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 अगस्त सोमवार को लोकसभा में भी शुभांशु शुक्ला के मिशन पर चर्चा होनी है, जिसमें ये जानकारी दी जाएगी कि कैसे अंतरिक्ष कार्यक्रम भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करेगा.

इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर

शुक्ला ने भारत लौटते समय अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और उन्होंने लिखा, “अमेरिका में मिले दोस्तों और परिवार को छोड़ते हुए दुख है, लेकिन भारत लौटकर अपने परिवार और देशवासियों से मिलने की खुशी भी है. जैसा कि मेरी कमांडर पैगी व्हिट्सन कहती हैं – अंतरिक्ष यात्रा में बदलाव ही स्थायी है, जीवन में भी यही सत्य है.” उन्होंने फिल्म ‘स्वदेस’ के गीत ‘यूं ही चला चल रही’ की लाइनें लिखकर पोस्ट खत्म की.

परिवार ने जताई खुशी

शुभांशु शुक्ला के परिवार में खुशी का माहौल है. उनके पिता शंभु दयाल शुक्ला ने अपने बेटे पर गर्व जताते हुए कहा, “हमें बहुत खुशी है कि हमारे बेटे ने सफल मिशन पूरा किया और अब वह भारत लौट आया है. हम दिल्ली में उनसे मिलने को उत्सुक हैं.”

ये भी पढ़ें- सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म जगत में पूरे किए 50 साल, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

More Articles Like This

Exit mobile version