Delhi Bomb Blast के बाद सोशल मीडिया पर माहौल गर्म, उठ रही Operation Sindoor 2.O की मांग

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Bomb Blast: बीती रात दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. हादसे के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर #OperationSindoor2O ट्रेंड करने लगा. यूजर्स पोस्ट शेयर करके सरकार के सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे. लोगों का कहना है कि आतंकी खतरों के खिलाफ अब ठोस एक्शन लेने का समय आ गया है.

Delhi Bomb Blast के भड़के लोग

दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर माहौल गर्म हो गया है. कुछ लोग “Operation Sindoor” का जिक्र करते हुए लिख रहे कि अब “2.O वर्जन” की जरूरत है. वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा “अब आतंक की जड़ पर वार जरूरी है. सिर्फ निंदा से काम नहीं चलेगा.” लोग पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तारीफ भी कर रहे कि उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत

सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड ये दर्शाता है कि अब सरकार ही नहीं, बल्कि पूरा देश आतंक के खिलाफ ठोस कदम की अपेक्षा कर रहा. देश चाहता है कि आतंकवाद के खिलाफ कोई भी नरमी न बरती जाए. लोगों का कहना है कि दिल्ली जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में धमाके का होना ये दर्शाता है कि सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है.

घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही सुरक्षा एजेंसियां

घटना के बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और NIA की टीम हर पहलू से जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि धमाके के पीछे कौन-सी ताकतें थीं. फिलहाल हर किसी की निगाहें एजेंसियों की रिपोर्ट पर टिकी हैं.

ये भी पढ़ें- Red Fort Blast Delhi: दिल्ली के लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका, अब तक 8 लोगों की मौत

Latest News

नए साल में चमकाना है किस्मत, तो घर में लाएं सूर्य से जुड़ी ये खास चीजें

New Year 2025 : अंक ज्योतिष के अनुसार, नया साल 2026 सूर्य का वर्ष होना वाला है. वर्ष 2026...

More Articles Like This

Exit mobile version