CG Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का एलान!

Chhattisgarh Assembly Election 2023: देश में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने कुछ अहम तारीखों का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद तमाम सियासी दल और क्षेत्रीय क्षत्रप एक्टिव नजर नजर आ रहे हैं. आइए बताते हैं क्या है वो ऐलान…

दरअसल, साल 2023 के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में लग गई है. इन राज्यों के निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के प्रकाशन और उसमें नाम जोड़ने-काटने के साथ ही अन्य आपत्तियों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि ये सभी काम बूथ स्तर पर किए जाएंगे. इसके ऐलान के बाद से विभिन्न दल अपने फस्ट टाइम वोटर्स के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने पुराने वोटर्स के नामों में संशोधन से जुड़े काम में लग गए हैं.

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने किया इन तारीखों का ऐलान
02 अगस्त को प्राथमिक मतदाता सूची जारी की जाएगी.
31 अगस्त तक सूची में नाम जोड़ने, काटने और संशोधन के दावे आपत्ति लिए जाएंगे.
12-13 अगस्त और 19-20 अगस्त को बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे.
04 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी.

मतदाता सूची में नाम जोड़ने की तारीखों का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में 02 अगस्त से निर्वाचन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. इससे पहले निर्वाचन आयोग द्वारा पहले प्राथमिक मतदाता सूची जारी की जाएगी. इसके बाद 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने और संशोधन की दावा आपत्तियां ली जाएंगी. इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 12-13 अगस्त और 19-20 अगस्त को बूथ लेवल पर विशेष शिविर लगाया जाएगा. बता दें कि नाम जोड़ने, काटने और संशोधन आवेदनों का निदान करने के बाद, निर्वाचन आयोग द्वारा 04 अक्टूबर अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Weather Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में नहीं थमेगी मानसून की रफ्तार, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Latest News

LoC Tension: नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, नियंत्रण रेखा पर फिर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया तगड़ा जवाब

LoC Tension: पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. यहां...

More Articles Like This

Exit mobile version