दिल्ली सरकार का U-टर्न, पुरानी गाड़ियां नहीं होंगी सीज, मिलेगा ईंधन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi: राजधानी दिल्‍ली में पुरानी गाड़ी वालों के लिए राहत की खबर है. दिल्‍ली सरकार ने पुरानी कार को बैन करने वाले फैसले को वापस ले लिया है. पेट्रोल पंपों पर अब पुरानी कार को भी ईंधन मिलेगा. अब पेट्रोल पंपों पर वाहनों को सीज नहीं किया जाएगा. अब उम्र के आधार पर वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगेगा.

वाहनों की सीज करने का फैसला लिया वापस

दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को चिट्ठी लिखकर कहा है कि गाड़ियों को सीज करने के लिए बनाया गया सिस्टम अभी ठीक नहीं है. दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आयोग को जानकारी दी गई है कि पेट्रोल पंपों पर जो कैमरे लगाए हैं, यह सक्षम नहीं हैं. दिल्ली सरकार ने इस तरह NCR में 1 नवंबर से शुरू होने वाले अभियान तक का वक्त ले लिया है.

दिल्‍ली में दौड़ेंगी पुरानी कारें

रेखा सरकार द्वारा 1 जुलाइ से लागू फैसलों को वापस लेने से अब पुराने वाहन बेकार नहीं होंगे बल्कि वो दौड़ेगें. अब पेट्रोल पंपों पर 10 साल पुरानी डीजल कार और 15 साल पुरानी पेट्रोल कार को भी ईंधन मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने इस बात का भी फैसला लिया है कि पेट्रोल पंपों पर अब पुरानी गाड़ियां सीज नहीं होंगी.

पेट्रोल पंपों पर लगे थे एएनपीआर कैमरा

मालूम हो कि दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए 1 जुलाई से नया नियम लागू हुआ था. जिसके तहत पेट्रोल पंपों पर 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को ईंधन देने पर प्रतिबंध लगा दिया था. पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे लगाए गए थे, ताकि पुरानी गाड़ियों को पकड़ा जा सके.  हालांकि 2 दिन बाद ही दिल्ली सरकार ने ये फैसला वापस ले लिया है.

ये भी पढ़ें :- देश विरोधी वायरल वीडियो… सरकार ला रही नई पॉलिसी, सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए बनेगी टीम

 

Latest News

भीषण बम धमाके में 9 लोगों की मौत, 4 घायल, आतंकियों ने सुरक्षा बलों को बनाया निशाना

Islamabad: पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक भीषण बम धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो...

More Articles Like This