Dindori Road Accident: MP के डिंडौरी में दर्दनाक सड़क हादसा, 14 की मौत, 21 घायल

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dindori Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा कर दी है.

जानिए कैसे हुई दुर्घटना

दरअसल, यह यह हादसा बड़झर गांव के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे. उसी दौरान बड़झर गांव में पिकअप वाहन पलटने से ये हादसा हुआ है. दुर्घटना के श‍िकार लोग आमादेवी गांव के निवासी बताए गए हैं. इस हादसे में घायल 21 लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

इस भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 6 पुरुष और 8 महिलाएं हैं. मृतकों में मदन सिंह आर्मो, पीतम बरकड़े, पुन्नू पिता रामलाल, भद्दी बाई, सेम बाई पति रमेश, लाल सिंह, मुलिया, तितरी बाई, सावित्री, सरजू, रामी बाई, बसंती, रामवती, कृपाल की मौके पर मौत हुई है.

Latest News

Rahul Gandhi के आवास पर आज इंडिया गठबंधन की अहम बैठक, देश की राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा

राहुल गांधी के आवास पर आज INDIA गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें 2024 लोकसभा चुनावों की कथित गड़बड़ियों और केंद्र सरकार की भूमिका को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

More Articles Like This

Exit mobile version