Road Accident: MP में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू होकर पलटी बस, 3 की मौत, कई घायल

Must Read

Katni Bus Accident: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां तेज रफ्तार बस ने तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया, जिसके बाद बस भी पलट गई. हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. वहीं बस में सवार 20 से 25 यात्री घायल हो गए हैं.

बता दें कि यह हादसा कटनी जिले के स्लीमनाबाद के सलैया गांव के पास हुआ है. जहां शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे यात्रियों से भरी बस जा रही थी. इसी दौरान बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बस बाइक सवार तीन युवकों को रौदंते हुए पलट गई. बस पलटते ही चीख-पुखार मच गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने लोगों को निकालने का काम किया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस में सवार 20 से 25 यात्री घायल हैं.

ये भी पढ़ेंः लद्दाख में Rahul Gandhi ने रैली को किया संबोधित, BJP और RSS को लेकर कही ये बड़ी बात

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री लावरोव के साथ की चर्चा

पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने...

More Articles Like This