NIA To Investigate Delhi Blasts: सोमवार की देर शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के सामने हुए आतंकी विस्फोट की जांच गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी है. इस मामले की आगे की जांच अब NIA करेगी.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुलाई थी हाई लेवल मीटिंग
ब्लास्ट की घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (मंगलवार) को इस मामले की समीक्षा के लिए अपने आवास पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. यह बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू हुई थी. सभी उच्च अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. इस बैठक के बाद जांच NIA को सौंपी गई है.
इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी निदेशक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, एनआईए के डीजी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने किया. वहीं, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस बैठक में हिस्सा लिया.
ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत, कई घायल
मालूम हो कि बीते सोमवार की देर शाम राजधानी दिल्ली में लाल किले के ठीक सामने गेट नंबर एक के पास जबरदस्त धमाका हुआ. धमका इतना शक्तिशाली था कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में जहां 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

