MCD By Elections: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में उप चुनाव के लिए मतदान शुरू, शाम साढ़े पांच बजें तक होगी वोटिंग

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MCD By Elections: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव के लिए सुबह साढ़े सात बजे से ही मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. इस दौरान मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह तकनीक-आधारित, सुलभ और निर्बाध बनाने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मियों और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

बता दें कि 6.98 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 51 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. वहीं, चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग से लेकर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं तक के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है . आयोग की कोशिश है कि मतदाता बिना किसी परेशानी और बिना किसी भय के मतदान कर सकें. उपचुनाव रविवार को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा.

इसे भी पढें:-ऑपरेशन सिंदूर में प्रशासनिक मशीनरी ने सशस्त्र बलों संग जनता का विश्वास जीता- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Latest News

16 January 2026 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version