Nepal PM India Visit: प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे नेपाल के PM प्रचंड, यूपी के पहले लैंड पोर्ट का करेंगे लोकार्पण

Nepal PM India Visit: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (प्रचंड) चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. पीएम दहल 31 मई को अपनी बेटी गंगा दहल के साथ भारत पहुंचे थे. प्रधानमंत्री कमल दहल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे. साथ ही पीएम दहल के सम्मान में खास लंच का भी आयोजन किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच सीमा विवाद को लेकर भी चर्चा हो सकती है. पीएम पुष्प कमल दहल का ये भारत का चौथा दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम कमल दहल भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के पहले लैंड पोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण भी करेंगे.

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version