दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं को मिला उनका स्थायी कार्यालय, PM मोदी 29 को करेंगे उद्घाटन

Must Read

New Delhi: अब दिल्ली भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को उनका स्थायी कार्यालय मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितंबर को दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

अब कार्यकर्ताओं को मिल गया है उनका स्थायी कार्यालय

श्री सचदेवा ने आगे कहा कि ‘हमें गर्व है कि हमारे पास ऐसा केंद्रीय नेतृत्व है, जिसके मार्गदर्शन में यह संभव हुआ. मैं उन सभी पुराने कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने इस पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित किया. अब दिल्ली भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को उनका स्थायी कार्यालय मिल गया है. यह नया कार्यालय दिल्ली भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो संगठन को और मजबूती प्रदान करेगा.’

केवल एक कार्यालय नहीं, बल्कि संस्कार केंद्र है

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 सितंबर को दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. पार्टी कार्यालय केवल एक कार्यालय नहीं, बल्कि संस्कार केंद्र है जहां कार्यकर्ताओं का संस्कार पोषण होता है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कार्यालय उद्घाटन के पल के साक्षी होंगे.’

जो हमने सपना देखा और वह साकार हो रहा है

उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली भाजपा के सफर में चुनौतियां भी थी, संघर्ष भी था लेकिन कार्यकर्ताओं की इच्छाशक्ति का परिणाम है कि जो हमने सपना देखा और वह साकार हो रहा है.’पीएम मोदी के मन की बात को लेकर श्री सचदेवा ने कहा कि ‘स्वदेशी के संकल्प के साथ हम अपने त्योहारों की रौनक को कई गुना बढ़ा सकते हैं. वोकल फॉर लोकल को खरीदारी का मंत्र बनाइए.

लाखों कारीगरों और छोटे उद्यमियों को भी मिलता है प्रोत्साहन

PM मोदी के विचार सचमुच प्रेरणादायक है. उन्होंने हमें याद दिलाया कि जब हम अपने त्योहारों में स्थानीय उत्पादों को अपनाते हैं तो न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है बल्कि लाखों कारीगरों और छोटे उद्यमियों को भी प्रोत्साहन मिलता है. स्वदेशी को अपनाकर हम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं.’

इसे भी पढ़ें. चीन ने दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बनाकर किया हैरान, 2 घंटे का सफर सिर्फ 2 मिनट में होगा पूरा

Latest News

PM मोदी के नेतृत्व में भारत उच्चतम आर्थिक विकास दर कर रहा है प्रदर्शित: व्लादिमीर पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले हफ़्ते भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफ़ोन पर बातचीत की और मॉस्को...

More Articles Like This