Parliament Winter Session: एक दिसंबर शुरु होगा संसद का शीतकालीन सत्र, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह सत्र 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा.

किरेन रिजिजू ने ट्वीट में लिखा…

किरेन रिजिजू ने ट्वीट में लिखा, “भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने 1 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन). एक रचनात्मक और सार्थक सत्र की आशा है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.”

166 घंटे बर्हाद हुए थे मानसून सत्र में  

मालूम हो कि इससे पहले संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. मानसून सत्र में एसआईआर पर विपक्ष के हंगामे के कारण संसद के 166 घंटे बर्बाद हो गए थे. इससे जनता के टैक्स के करीब 248 करोड़ रुपये डूब गए. विशेष चर्चा के बाद ऑपरेशन सिंदूर मामले में टकराव टला, लेकिन एसआईआर को लेकर सियासी संग्राम अंतिम दिन तक जारी रहा. हंगामे के कारण लोकसभा के 84.5 घंटे, जबकि उच्च सदन राज्यसभा के 81.12 घंटे बर्बाद हो गए. राज्यसभा की कार्यवाही 38.88 घंटे ही चल सकी.

किसी भी सदन की एक मिनट की कार्यवाही पर 2.5 लाख रुपये खर्च होते हैं. यानी एक घंटे का खर्च लगभग 1.5 करोड़ रुपये बैठता है. इससे लोकसभा में कार्यवाही न चलने से 126 करोड़ रुपये और राज्यसभा में करीब 122 करोड़ बर्बाद हुए. हालांकि, अंतिम नौ कार्य दिवसों में ताबड़तोड़ विधायी कामकाज निपटाए गए. राज्यसभा में 15 तो लोकसभा में 12 विधेयक पारित किए गए.

Latest News

अमेरिका ने लागू किया एक और नियम, जिनके आधार पर किसी का भी वीजा हो सकता है रिजेक्ट

Whats is Public Charge Rules : वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों और प्रवासियों के खिलाफ...

More Articles Like This

Exit mobile version