UNGA Session: संयुक्त राष्ट्र सत्र में शामिल नहीं होंगे PM मोदी, जयशंकर करेंगे शिरकत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UNGA Session: इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र की हाई-लेवल जनरल डिबेट में शामिल नहीं होंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर को शुरू होगा. उच्च-स्तरीय आम बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी, जिसमें ब्राजील पारंपरिक रूप से सत्र का पहला वक्ता होगा. उसके बाद अमेरिका का नंबर आएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को प्रतिष्ठित UNGA मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे, जो व्हाइट हाउस में उनके दूसरे कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र सत्र को उनका पहला संबोधन होगा.

शुक्रवार को जारी महासभा के 80वें सत्र की उच्च-स्तरीय आम बहस के लिए वक्ताओं की संशोधित अनंतिम सूची के मुताबिक, भारत का प्रतिनिधित्व एक ‘मंत्री’ करेंगे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे. जुलाई में जारी वक्ताओं की पिछली सूची में पीएम मोदी 26 सितंबर को आम बहस को संबोधित करने वाले थे. इस्राइल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शासनाध्यक्ष 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस को संबोधित करने वाले हैं.

यूएनजीए वक्ताओं की सूची अनंतिम

आम बहस के लिए यूएनजीए वक्ताओं की सूची अनंतिम है. उच्च-स्तरीय सप्ताह की शुरुआत से पहले कार्यक्रमों और वक्ताओं में बदलाव की संभावना हमेशा बनी रहती है. सूची को समय के साथ-साथ अपडेट किया जाता रहता है.

मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सितंबर का महीना हर वर्ष सबसे व्यस्त समय होता है. इस बार सत्र के दौरान कई अहम बैठकें होंगी. 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक विशेष बैठक होगी. इसके अलावा, 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस एक जलवायु शिखर सम्मेलन (क्लाइमेट समिट) की मेजबानी करेंगे, जहां विश्व नेता अपने नए राष्ट्रीय जलवायु योजनाओं को पेश करेंगे। इस साल बीजिंग में 1995 में हुई चौथी विश्व महिला सम्मेलन की 30वीं वर्षगांठ भी मनाई जाएगी. इसके अलावा इस सत्र में कई और महत्वपूर्ण बैठकें होंगी.

Latest News

अमेरिका: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी लिंकन यूनिवर्सिटी, चार लोग घायल

Lincoln University Shooting: अमेरिका से सनसनीखेज खबर सामने आई है. शनिवार की रात अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में ऑक्सोर्ड के...

More Articles Like This