प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया गया है कि बारात से लौट रही एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में जहां चार बारातियों की दर्दनाक मौक हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
शादी समारोह में शामिल होने आए थे कार सवार
जानकारी के अनुसार, पूरामुफ्ती निवासी लालबहादुर पटेल के बेटे बुधराम पटेल की शादी थी. इसमें शामिल होने के लिए शनिवार रात सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत मानिकपुर निवासी सुनील कुमार, रवि कुमार, धूमनगंज कोतवाली के बाकराबाद निवासी चंद्रबदन, बड़के कोटवा निवासी दिलीप कुमार और बलिया निवासी एयर फोर्स कर्मी विकास कार से कस्बा चायल के आंबेडकर नगर वार्ड निवासी दौलत राम पटेल के घर आए थे.
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार अनियंत्रित कार
ये सभी देर रात यहां से लौट रहे थे. इसी दौरान रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गुंगवा की बाग स्थित शिवरानी गेस्ट हॉउस के समीप जामुन के पेड़ टकरा गई. दुर्घटना के बाद कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. कार में सभी घायलों को निकालकर प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुनील कुमार (36 वर्ष) पुत्र नारायण पटेल, रवि कुमार (35) पुत्र शंभूनाथ पटेल, चंद्रबदन (42) पुत्र गुलाब और विकास (40 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दिलीप का उपचार चल रहा है.
सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम
पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया. पुलिस के लोग थाने पहुंचे. पुलिस ने लिखा-पढ़ी के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.