UP: रविवार को उत्तर प्रदेश में छह आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया. आईएएस ए दिनेश कुमार को विशेष सचिव, गृह विभाग बनाया गया है. इसी तरह अविनाश कृष्ण सिंह को वर्तमान पद के साथ सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है.
आईएएस बृजराज सिंह यादव को राजस्व परिषद लखनऊ में अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएएस विनोद कुमार को विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग बनाया गया है.
आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा को अलीगढ़ का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है. आईएएस कृति राज को उन्नाव जिले का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है.