Amethi में डबल मर्डर से हड़कंप: भाभी- भतीजे की हत्या, आरोपी चाचा परिवार समेत फरार

Must Read

Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में धान के खेत में जहरीले दवा डालने के विवाद में युवक ने पत्नी और अपनी बेटी के साथ मिलकर भाभी और भतीजे की धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मां- बेटे की हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी चाचा और उसका पूरा परिवार मौके से फरार हो गया है.

एक साथ हुई दो हत्याओं से हड़कंप

गंभीर रूप से घायल दोनों  को इलाज के लिए मुसाफिरखाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. गुरूवार को एक साथ हुई दो हत्याओं से हड़कंप मच गया है. सूचना पर कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है. शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही चल रही है. जानकारी के मुताबिक, मुसाफिरखाना क्षेत्र में रुदौली गांव स्थित खेत में मां रामवती (45) बेटे आकाश (19) काम करने गए थे.

सगे चाचा ने परिवार के साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया

वहीं पर उनके सगे चाचा ने अपने परिवार के साथ मिलकर लाठी- डंडे और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल मां- बेटे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, मां- बेटे की हत्या कर आरोपी चाचा और उसका पूरा परिवार मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को धान के खेत में जहरीले दवा डालने को लेकर विवाद हुआ था.

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है. वारदात को अंजाम देने वाला रामराज अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढें. रेप केस में फंसे क्रिकेटर Yash Dayal पर कानूनी शिकंजा, आज इलाहाबाद HC में होगी अहम सुनवाई

 

Latest News

वाराणसी के किसानों को अप्रैल से अब तक यूरिया और DAP पर मिली 68 करोड़ 59 लाख से अधिक की सब्सिडी

केवल उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, बल्कि किसानों को भारी मात्रा में सब्सिडी भी प्रदान कर...

More Articles Like This