Ayodhya: सनातन धर्म से ऊपर कोई नहीं, कुछ लोगों ने अयोध्या से षड्यंत्र किया: CM योगी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अयोध्या: सनातन धर्म से ऊपर कोई नहीं है. कुछ लोगों ने अयोध्या से षड्यंत्र किया. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर परिसर में बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर कहीं.

तीन अहम तारीखों का सीएम योगी ने किया उल्लेखसनातन धर्म से ऊपर कोई नहीं है. कुछ लोगों ने अयोध्या से षड्यंत्र किया. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर परिसर में बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर कहीं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व में उन तीन अहम घटनाओं को विस्मृत नहीं किया जा सकता. याद करिए 5 अगस्त 2020 जब देश का कोई पीएम स्वयं अयोध्या धाम पधारे और 500 वर्षों के कलंक को समाप्त करते हुए अपने करकमलों से राम जन्मभूमि के कार्यक्रम को संपन्न किया था.’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘दूसरी तारीख 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी स्वयं अयोध्या पधारे और श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को अपने कर कमलों से संपन्न किया. तीसरा जब अभी 25 नवंबर को विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री स्वयं आए और राम मंदिर के मुख्य शिखर पर उन्होंने सनातन धर्म की ध्वजा को प्रतिष्ठित कर सनातन से ऊपर कोई नहीं का संदेश दिया. सनातन की पताका यूं ही लहराती रहेगी, यह संदेश पूरी दुनिया को दिया.’

यहां तो स्वयं हनुमान जी विराजमान हैं

सीएम योगी ने कहा, ‘अयोध्या ने जो संघर्ष देखा था, पिछली सरकार ने अयोध्या को लहूलुहान करने का काम किया था. जिनके शासन में आतंकी हमले कर अयोध्या को लहूलुहान करने का प्रयास हुआ था, लेकिन प्रभु की कृपा और बजरंग बली जहां की रक्षा स्वयं कर रहे हों वहां तो भूत पिशाच निकट नहीं आवे… महावीर जब नाम सुनावे… यहां तो हनुमान जी स्वयं विराजमान हैं, फिर कोई आतंकी यहां कैसे प्रवेश कर जाता.’

Latest News

‘इजरायल का सोमालीलैंड को मान्यता देना खतरनाक!’, तुर्की-सोमालिया ने दी नेतन्याहू को चेतावनी

Turkey: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगान ने कहा है कि सोमालीलैंड को स्वतंत्र राज्य मानने का इजरायल का...

More Articles Like This

Exit mobile version