Bahraich: दूसरी बेगम बनी हत्यारिन, सावित्री बनकर पहली पत्नी ने ऐसे बचाई पति की जान, जानें पूरा मामला

Must Read

बहराइच: यूपी के बहराइच में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, मोहल्ला गुल्लावीर के रहने वाले व्यक्ति को दूसरी पत्नी के मायके जाना भारी पड़ गया. यहां शख्स की जमकर पिटाई की गई. इसके बाद उसे जहर दे दिया गया. पीड़ित का आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. आइए बताते हैं पूरा मामला.

दरगाह थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, मामला बहराइच के दरगाह थाने का है. जानकारी के मुताबिक गुल्लावीर कॉलोनी निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र मोहम्मद अजीज ने कोर्ट मैरिज से दूसरी शादी की थी. हनीफ की दूसरी शादी 6 साल पहले छोटी बाजार निवासी शकीला पुत्री अयूब से शादी हुई थी. इसके बाद दोनों कुछ साल साथ रहे. इसके बाद दूसरी पत्नी हनीफ को छोड़ अपने पहले शौहर के पास चली गई. इस मामले में जब हनीफ को पता चला तो, वह दूसरी पत्नी के घर पहुंच गया. उसने शकीला को वापस घर चलने की बात कही. उसकी बात सुन शकीला बहुत नाराज हो गई.

पहले की कुटाई फिर पति को दिया जहर
जानकारी के मुताबिक शकीला ने अपनी बहन पप्पी और शीबा समेत 4 लोगों के साथ मिलकर हनीफ की पहले जमकर पिटाई की. इसके बाद मोहम्मद हनीफ के जहर दे दिया. जब हनीफ के शोर मचाया, तो आसपास के लोग जुट गए. उसकी हालत बिगड़ने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने पर हनीफ की पहली पत्नी कमर जहां भी मौके पर पहुंची. इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शायद अगर कमर न पहुंचती तो हनीफ की जान न बचती. इस मामले में पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी और उसकी बहनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अब देखना ये है कि इस मामले में क्या कुछ निकलकर सामने आता है.

Latest News

भगवा वस्त्र और चेहरे पर मुस्कान, क्रिकेट पिच पर अपने बल्ले से सीएम योगी ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के

CM Yogi Adityanath: 7 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जज और एडवोकेट्स के...

More Articles Like This