Ballia: नगर के बहुप्रतीक्षित कटहल नाले के साफ-सफाई व सुंदरीकरण का सपना जल्द साकार होगा. जी हां, प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से शासन ने कटहल नाले के सुंदरीकरण व पाथवे आदि बनाने की वित्तीय स्वीकृति दे दिया है. कुल 18 करोड़ रुपए की लागत से इसका कायाकल्प होगा. कटहल नाले को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह लंबे समय से प्रयास में लगे थे. ऐसे में अब यह प्रोजेक्ट जल्द ही मूर्त रूप लेगा.
