Ballia: लोक भारती ने शिवरामपुर गंगा घाट पर साफ-सफाई कर वृहद स्तर पर किया पौधरोपण

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ballia: डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान पखवारा के अंतर्गत पूरे नगर विधानसभा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें लोक भारती ने शिवरामपुर गंगा घाट पर साफ-सफाई कर अपने हरियाली अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधरोपण भी किया। इस दौरान विधानसभा के 376 बूथ शक्ति केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन उपलब्धियों एवं देश की एकता व अखंडता के लिए उनके किए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान सभी 376 बूथ शक्ति केंद्रों पर मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर के महावीर घाट सहित कई बूथ शक्ति केंद्रों पर पौधरोपण किया गया। इसी क्रम में परिवहन मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन हुआ। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पूरे विधानसभा में व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया जाना है जिसकी आज शुरुआत की गई।
इसमें लोक भारती भी हरियाली अभियान के तहत जनपद भर में हरिशंकरी का पौधा लगाएगा। इसमें जो लोग अपने यहां हरिशंकरी का पौधा लगवाना चाहते हैं वो हमें सूचित करें हम हरिशंकरी के सारे पौधे ले जाकर वहां खुद रोपित करेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि धरती को बचाने के पौधरोपण बेहद जरूरी है जिससे सभी स्वेच्छा से इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें।
उन्होंने कहा, पौधरोपण को लेकर भाजपा का भी मूल वाक्य यही है कि प्रकृति को हरा-भरा बनाना है, एक पेड़ मां के नाम लगाना है। आयोजन में सुरजीत सिंह परमार, मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, नकुल चौबे, महादेव चौबे, श्याम बाबू रौनियार, मंजय सिंह, राजकुमार राव, हर्ष सिंह, नारायण यादव, आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।
Latest News

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में जबरदस्त विस्फोट, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में...

More Articles Like This

Exit mobile version