UP News: राजधानी लखनऊ सहित पूरे देश में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है, इसी बीच रविवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के साथ हवन–पूजन कर सरोजनीनगर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.
सात चरणों में संपन्न हो रहे लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 20 मई को लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. मोहनलालगंज से सपा और बसपा अपने प्रत्याशी उतार चुकी है, भाजपा ने वर्तमान सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर पर एक बार फिर भरोसा जताया है. भाजपा प्रत्याशी लगातार अपने चुनावी अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं, इसी क्रम में रविवार को दरोगा खेडा स्थित लोधी भवन में कौशल किशोर के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय चुनाव कार्यालय (ग्रामीण) और जैन भवन, निकट कोमल आइसक्रीम, हिन्दनगर में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र केंद्रीय चुनाव कार्यालय (नगरीय) का उद्घाटन किया गया.
कांग्रेस पार्टी राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की विरोधी है
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि “यह चुनाव राष्ट्रप्रथम की विचारधारा और परिवार प्रथम की विचारधारा के बीच की लड़ाई है, यह राम मंदिर जाने वाले रामभक्तों और अफगानिस्तान में बाबर के मकबरे पर जाने वाले राहुल गांधी और गाज़ीपुर जाने वाले अखिलेश यादव की विचार धारा के बीच की लड़ाई है, यह चुनाव सनातन पर आस्था रखने वालों और सनातन को मिटाने वाली, राम भक्तों पर गोली चलवाने वाली, धारा 370 हटाने का विरोध करने वाली विचाराधारा के बीच की लड़ाई है. सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि कांग्रेस भारत के सबसे बड़े दुश्मन चीन का समर्थन करने वाली, हमारी धार्मिक मान्यताओं पर कुठाराघात करने वाली कम्युनिस्ट विचारधारा के साथ है. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की विरोधी है.”
आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं- राजेश्वर सिंह
सरोजनीनगर विधायक ने आगे कहा कि “एक समय था जब लखनऊ, अयोध्या और बनारस तक देश का कोई भी बड़ा शहर आतंकी धमाकों से अछूता नहीं था, आज गृह मंत्री अमित शाह ने देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत की है, भारत आतंकियों को उनके घर में घुस कर मारने की ताकत रखता है, आज देश सुरक्षित है, देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी सैन्य महाशक्ति है.”
