BJP प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन समारोह: CM योगी बोले- प्रदेश को सरकार व संगठन मिलकर बढ़ाएंगे आगे

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Up Bjp President: रविवार को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विवि कैंपस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पंकज चौधरी के रूप में यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अब सरकार व संगठन मिलकर आगे बढ़ेंगे और उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप आगे बढ़ाएंगे.

पहले दंगों से होती थी यूपी की पहचान: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि 2017 में जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो प्रदेश की पहचान बदलनी शुरू हुई. कानून व्यवस्था में सुधार हुआ, जिससे निवेशकों ने प्रदेश की ओर देखना शुरू किया. हमें केंद्र से पूरा सहयोग मिलता रहा. हमने जब भी केंद्र से यूपी के विकास को लेकर कोई मांग की, वो पूरी हुई. प्रदेश में पहली बार निवेशकों के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. विकास की इसी नीति और बदलाव के कारण यूपी बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर आया और अब विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, जबकि पहले यूपी की पहचान दंगों से होती थी.

आज विकास और विरासत के साथ होती है यूपी की पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यूपी की पहचान विकास और विरासत के साथ होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद राम मंदिर के लिए भूमि पूजन समारोह किया. राम मंदिर का उद्घाटन हुआ और अभी 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह कर राम मंदिर के पूर्ण होने  की घोषणा की गई. यह भाजपा की सरकार में ही संभव हो सका है कि अब उत्तर प्रदेश की पहचान विकास, विरासत और अच्छी कानून व्यवस्था के कारण होती है. आज सबसे ज्यादा हाईवे उत्तर प्रदेश में हैं. सबसे ज्यादा मेट्रो रेल संचालित करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. पहले प्रदेश में तीन से चार घंटे ही बिजली आती थी, लेकिन अब यूपी इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रदेश बन चुका है. यह सब डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हो सका है.

मतदाताओं को जोड़ने के लिए शुद्ध नीयत से की जा रही है SIR

सीएम योगी ने कहा कि इस समय प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया की जा रही है. यह मतदाताओं को जोड़ने के लिए शुद्ध नीयत से किया जा रहा कार्य है. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम मतदाताओं के पास जाएं और उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने में मदद करें, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि सूची में फर्जी मतदाता न जुड़ जाएं. ऐसे लोग भी हैं, जो असम के हैं, लेकिन मतदाता यूपी के हैं. हमारा उद्देश्य है कि फर्जी मतदाता न जुड़ पाएं और हमारे वोटर कम न होने पाएं. ये इसलिए जरूरी है कि जब साफ-सुथरी मतदाता सूची तैयार हो जाएगी तो कार्यकर्ताओं का तीन चौथाई काम पूरा हो जाएगा. विधानसभा चुनाव में एक चौथाई काम करना होगा और भाजपा की तीन चौथाई सीटें सुनिश्चित हो जाएंगी.

अगले एक महीने तक सिर्फ बूथ पर काम करने की जरूरत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कार्यकर्ताओं और नेताओं को गोरखपुर जाने की जरूरत नहीं है. महाराजगंज जाने की आवश्यकता नहीं है. दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है. अगले एक महीने तक सिर्फ बूथ पर काम करने की जरूरत है.

BJP state President Pankaj Chaudhary speech in Election ceremony of State President in Lucknow.

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा…

वहीं, यूपी भाजपा अध्यक्ष बने पंकज चौधरी ने कहा, “हमारी पार्टी में ना तो परिवारवाद चलता है, ना जातिवाद. साधारण कार्यकर्ता भी बड़े पद पर जा सकता है. 26 साल की उम्र में 1991 में मुझे बीजेपी ने महराजगंज से लोकसभा का टिकट दिया, तब से 7 बार सांसद रह चुका हूं. अभी की जिम्मेदारी सबसे चुनौतीपूर्ण है.”

उन्होंने कहा, “पार्टी में सबसे महत्वपूर्ण कार्यकर्ता हैं, आपके लिए मैं खड़ा होऊंगा, लड़ूंगा, आपकी बात सुनूंगा. मेरे लिए नेतृत्व के मायने हैं- सबकी बात सुनना, सबकी दिक्कतें दूर करना, सबको साथ लेकर चलना. पद पर बैठने वाला भूतपूर्व हो सकता है, कार्यकर्ता कभी भूतपूर्व नहीं हो सकता.”

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version