CM Yogi से मुलाकात कर गदगद हुए रैपर बादशाह, बोले- उनकी ताकत सत्ता नहीं, संवेदना है

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Badshah Meets CM Yogi: रैपर और गीतकार बादशाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बादशाह ने मुलाकात को बेहद खास बताया.

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर Badshah Meets CM Yogi

इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी की प्रशंसा भी की. इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए पोस्ट में उन्होंने सीएम योगी के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मुलाकात से उन्हें एक अजीब-सी गहरी शांति महसूस हुई. बादशाह ने लिखा, “योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर आज एक शांति महसूस हुई. उनके चेहरे पर एक अलग ही रोशनी है, वो तेज जो शब्दों से नहीं, बल्कि भीतर की स्थिरता से आता है.”

सीएम योगी की सराहना की

उन्होंने योगी आदित्यनाथ को बेहद शांत और सहज स्वभाव का बताया. पोस्ट में बादशाह ने आगे कहा कि योगी जी में जानवरों के प्रति गहरा प्रेम, इंसानों के लिए करुणा और जीवन का एकमात्र उद्देश्य देश की सेवा, धर्म की रक्षा और लोगों के लिए पूरा समर्पण दिखाई दिया. उन्होंने लिखा, “जो लोग उन्हें दूर से देखते हैं, वो बहुत कुछ नहीं समझ पाते. लेकिन पास से मिलने पर पता चलता है कि उनकी सबसे बड़ी ताकत सत्ता नहीं, बल्कि उनकी संवेदना है.”

गोरखपुर महोत्सव में शिरकत किए थे बादशाह

बता दें, बादशाह इस साल गोरखपुर महोत्सव में शिरकत किए थे. 13 जनवरी को बादशाह का लाइव कॉन्सर्ट रहा. बादशाह के अलावा, मुख्य आकर्षण वरुण जैन, भोजपुरी स्टार पवन सिंह, मैथिली ठाकुर समेत अन्य सितारे शामिल हुए. गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया.

हर साल जनवरी में आयोजित होता है महोत्सव

गोरखपुर महोत्सव उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर का सबसे बड़ा वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव है, जो गोरखपुर की विरासत, आधुनिकता और पर्यटन को बढ़ावा देता है, जहां लोग मनोरंजन, खरीदारी और सांस्कृतिक अनुभव का आनंद उठाते हैं. यह हर साल जनवरी में आयोजित होता है और इस बार 2026 में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चंपा देवी पार्क (रामगढ़ ताल के किनारे) में चल रहा है. यह महोत्सव कला, संस्कृति, संगीत, नृत्य, व्यापार मेला और स्थानीय उत्पादों का शानदार संगम है. इसमें मेगा ट्रेड फेयर, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, प्रदर्शनी, खाद्य स्टॉल, बच्चों की प्रतियोगिताएं (शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक), महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम और लोकल कलाकारों को मंच मिलता है.

ये भी पढ़ें- UP: लखीमपुर खीरी में जंगली जानवरों का आतंक, बाघ–हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत

Latest News

भारत में 97% HR प्रमुखों को उम्मीद, 2027 तक इंसान और AI साथ मिलकर करेंगे काम: Report

NASSCOM और Indeed की रिपोर्ट के मुताबिक 2027 तक भारत में काम करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा, जहां इंसान और AI मिलकर ज्यादातर काम करेंगे.

More Articles Like This

Exit mobile version