CM Yogi: प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर CM योगी का बड़ा बयान, बोले- इसकी भी एक समय सीमा…

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi: इन दिनों राजनीति गलियारों में एक सवाल की खूब चर्चा हो रही है कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) देश के प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं. अब इस सवाल का जवाब खुद सीएम योगी ने दे दिया है. सीएम योगी ने कहा कि मैं तो योगी हूं. राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं. मैं अभी उत्तर प्रदेश राज्य का मुख्यमंत्री हूं. आइए जानते हैं योगी आदित्यनाथ ने आगे और क्या कहा…

राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं- CM Yogi

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया. जिसके जवाब में सीएम योगी ने कहा, ‘देखिए, मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यहां रखा है और राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं है. फिलहाल हम यहां काम कर रहे हैं लेकिन असल में मैं एक योगी हूं. जब तक हम यहां हैं, हम काम कर रहे हैं. इसकी भी एक समय सीमा होगी.’

लोगों को प्रयागराज आए श्रद्धालुओं से अनुशासन सीखना चाहिए

इस दौरान सीएम योगी Yogi Adityanath से सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने को लेकर भी सवाल किया गया. इस फैसले को सीएम ने सही बताया और कहा कि लोगों को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आए श्रद्धालुओं से अनुशासन सीखना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘सड़कें चलने के लिए हैं और जो ऐसा कह रहे हैं कि सड़क पर नमाज पढ़ना है तो उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए. प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए. कहीं लूटपाट ,आगजनी ,छेड़छाड़ तोड़फोड़ नहीं हुई. अपहरण नहीं हुआ. यही धार्मिक अनुशासन है. वह श्रद्धा से आए, महास्नान में शामिल हुए और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए. त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन बदतमीजी का माध्यम नहीं बनने चाहिए. अगर सुविधा चाहिए तो उस अनुशासन का पालन करना भी सीखिए.’

बुलडोजर को लेकर क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी से ये भी पूछा गया कि क्या वो ‘बुलडोजर मॉडल’ को अपनी उपलब्धियों में से एक मानते हैं. इसके जवाब में सीएम ने कहा- “यह कोई उपलब्धि नहीं है. उत्तर प्रदेश की जरूरत थी और उसके संबंध में जो भी जरूरी लगा, वो किया. अगर कहीं कोई अतिक्रमण है, तो हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल होता है.मुझे लगता है कि हमने लोगों को इसका बेहतर तरीके से उपयोग करना सिखाया है.”

ये भी पढ़ें- Jharkhand Train Accident: साहिबगंज में बड़ा ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर में 2 की मौत, 4 घायल

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version